Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ये न करता तो पागल हो जाता', 150वीं फिल्म की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने किया ऐसा पोस्ट

'ये न करता तो पागल हो जाता', 150वीं फिल्म की रिलीज के बाद अक्षय कुमार ने किया ऐसा पोस्ट

अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' आज रिलीज हो गई है। ये फिल्म अक्षय के करियर की 150वीं फिल्म है। इसकी रिलीज के बाद ही अक्षय कुमार ने एक इस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने इमोशनल बातें कही हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 12, 2024 14:59 IST, Updated : Jul 12, 2024 14:59 IST
Akshay kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कई सालों से लोगों को मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी कोशिश रहती है कि वो हर साल कई फिल्में लेकर आए। कुछ फिल्में चलती हैं तो कुछ फ्लॉप भी होती हैं, लेकिन अक्षय कुमार फिल्में बनाने से पीछे नहीं हटते। हाल में ही एक्टर की फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म को देखने वाले अक्षय कुमार के साथ ही बाकी कास्ट और फिल्म की कहानी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। ये फिल्म के रियल लाइफ किरदार पर आधारित है। ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की 150वीं फिल्म है और इसकी रिलीज के बाद एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। उन्होंने इसके साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें वो फिल्म की कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं। हर तस्वीर में अक्षय कुमार की फिल्म से जुड़ी मेमोरी देखने को मिल रही है।  

अक्षय ने बताई फिल्म करने की वजह

अक्षय कुमार ने कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '‘सरफिरा’ का मतलब है पागल और पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि अगर मैंने यह फिल्म नहीं की होती तो मैं पागल हो जाता। इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने यह फिल्म की। यह यात्रा लगभग 3 साल पहले शुरू हुई थी और अब यह आप सभी के सामने है जिसे आप देख सकते हैं और उम्मीद है कि आप इसे संजोकर रखेंगे। सरफिरा एक सपने और उस सपने को पूरा करने की जिद की कहानी है, जिससे हम सभी सीख सकते हैं। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत गर्व है और मुझे खुशी है कि सरफिरा मेरी 150वीं फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि आपको जल्द ही इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा। #सरफिरा अब पूरी तरह से आपकी है।' 

यहां देखें पोस्ट

इस फिल्म में राधिका के साथ दिखी जोड़ी

बता दें, अक्षय कुमार इस फिल्म में राधिका मदान के साथ नजर आ रहे हैं। अक्षय के किरदार का नाम वीर है और राधिका के किरदार का नाम रानी है। इस किरदार में अक्षय कुमार खूब जम रहे हैं। फिल्म में परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं। सालों बाद दोनों एक्टर पर्दे पर साथ नजर आए हैं। अक्षय कुमार और परेश रावल की ये 21वीं फिल्म हैं। दोनों की जोड़ी ने हर फिल्म सुपरहिट दी है, ऐसे में इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बता दें, जल्द ही अक्षय कुमार 'खेल खेल में', 'वेलकम टू द जंगल' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement