Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्रिसमस के जश्न में डूबे एक्टर ने कार से मारी टक्कर, नए साल पीड़ित की मौत, शराब के नशे में धुत होने का लगा आरोप

क्रिसमस के जश्न में डूबे एक्टर ने कार से मारी टक्कर, नए साल पीड़ित की मौत, शराब के नशे में धुत होने का लगा आरोप

केरल में क्रिसमल पर एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ। इसमें फेमस टीवी एक्टर का नाम सामने आया। इस एक्टर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगा है, जिस शख्स को इन्होंने टक्कर मारी, अब उनकी मौत हो गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 02, 2026 01:06 pm IST, Updated : Jan 02, 2026 01:06 pm IST
Sidharth Prabhu - India TV Hindi
Image Source : UPPUM_MULAKUM_FANS_CLUB सिद्धार्थ प्रभु।

केरल में नए साल के दिन हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस हादसे में एक स्थानीय लॉटरी विक्रेता की मौत हो गई, जिन्हें कथित तौर पर मशहूर टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ प्रभु की कार ने टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय थंगराज के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के रहने वाले थे और नट्टकम कॉलेज जंक्शन के पास लॉटरी टिकट बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे। हादसे के बाद से ही वह गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां गुरुवार 1 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। 

कब हुआ था हादसा?

यह दुर्घटना क्रिसमस की शाम MC रोड पर हुई थी, जब कथित तौर पर सिद्धार्थ प्रभु की कार अनियंत्रित होकर थंगराज को कुचलते हुए निकल गई। सिद्धार्थ प्रभु मलयालम टीवी के चर्चित सिटकॉम ‘थट्टीम मुट्टीम’ और ‘उप्पुम मुलकुम’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 24 दिसंबर को ही घटनास्थल से हिरासत में लिया गया था। शुरुआती पुलिस जांच और ब्रेथलाइजर टेस्ट में सामने आया कि हादसे के वक्त वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और उनके खून में अल्कोहल का स्तर कानूनी सीमा से कहीं अधिक था।

वायरल हुआ मामले का वीडियो

मामला तब और गंभीर हो गया जब हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज में मौके पर मौजूद लोग घायल थंगराज की मदद करते हुए और सिद्धार्थ प्रभु के साथ तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि अभिनेता न सिर्फ भीड़ के साथ आक्रामक व्यवहार कर रहे थे, बल्कि पुलिस अधिकारियों से भी उलझ गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर उन्हें स्क्वाड कार में बैठाना पड़ा, जिसका वीडियो भी ऑनलाइन तेजी से फैल रहा है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

शुरुआत में सिद्धार्थ प्रभु पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और नशे में ड्राइविंग के आरोप लगाए गए थे। हालांकि अब थंगराज की मौत के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। चिंगावनम पुलिस ने पुष्टि की है कि केस को और सख्त धाराओं के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। अब अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किए जाने की संभावना है, जो लापरवाही से किसी की मौत का कारण बनने से संबंधित है। फिलहाल हादसे में शामिल कार पुलिस की हिरासत में है और जांच अधिकारी दुर्घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि अंतिम क्षणों की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके।

ये भी पढ़ें:  'बॉर्डर 2' में सनी देओल की हीरोइन है TV सुपरस्टार, रियल लाइफ में एक बच्चे के पिता से की शादी, बनी दूसरी पत्नी

मां बचपन में न करती ननिहाल से दूर तो ये सुपरस्टार बन जाता अंडरवर्ल्ड डॉन, गैंगस्टर मन्या सुर्वे से है खून का रिश्ता

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement