Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 103 ड्रिगी बुखार में एक्ट्रेस ने बारिश में किया शूट, सनी देओल संग लगाया था रोमांस का तड़का, गाने का क्रेज आज भी है कायम

103 ड्रिगी बुखार में एक्ट्रेस ने बारिश में किया शूट, सनी देओल संग लगाया था रोमांस का तड़का, गाने का क्रेज आज भी है कायम

सनी देओल और श्रीदेवी का एक गाना है जो आज भी लोग सुन झूम उठते हैं। इस बॉलीवुड गाने को बारिश में फिल्माया गया था, जो सुपरहिट हुआ। लेकिन, इस रोमांटिक गाने को शूट करने में लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की हालत खराब हो गई थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 09, 2025 06:00 am IST, Updated : Jul 09, 2025 06:00 am IST
Sridevi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 103 ड्रिगी बुखार में एक्ट्रेस ने बारिश में किया शूट

बॉलीवुड गाने और बारिश का मेल हर फिल्म के गाने को सुपरहिट और यादगार बना देता है। अक्षय कुमार और रवीना टंडन से लेकर आमिर खान और करीना कपूर खान तक, कई मशहूर जोड़ियों को बारिश में नाचते-गाते हुए देखा गया है। उन पर बारिश में फिल्माए गए हर गाने सुपरहिट साबित हुए। अगर किसी भी भाषा की फिल्मों में बारिश में कोई गीत शूट किया गया है तो वह हिट हो या न हो। लेकिन, उसकी चर्चा हमेशा होती है। बारिश में शूट हुए गानों का सिर्फ रोमांस से ही नहीं बल्कि अनकही किस्सों से भी कनेक्शन है। आज हम एक ऐसे ही गाने की बात कर रहे हैं जो बारिश में फिल्माया गया और फिल्म के साथ गाना भी सुपरहिट हो गया। फिल्म की सफलता ने इस जोड़ी को भी हिट कर दिया।

श्रीदेवी ने बुखार में शूट किया ये गाना

इस गाने को और भी दिलचस्प बनाने वाली बात है इसके पीछे की कम चर्चित बातें जो आपको चौंका देंगी। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह है 1989 की फिल्म 'चालबाज' का गाना 'ना जाने कहां से'। श्रीदेवी और सनी देओल अभिनीत यह गाना रिलीज होते ही सनसनी बन गया। रोमांस से भरपूर डांस और शानदार धुन के बावजूद, गाने के पीछे की दिलचस्प कहानी आपके होश उड़ा देगी। गाने पर काम करने वाली कोरियोग्राफर सरोज खान ने श्रीदेवी के निधन के बाद इस बाता का खुलासा किया था कि शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को 103 डिग्री बुखार था। गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के शूटिंग पूरी की। यह गाना न केवल हिट हुआ बल्कि फिल्म की अपार सफलता में भी इजाफा किया।

1989 में श्रीदेवी ने सनी देओल संग दी सुपरहिट फिल्म

पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित 'चालबाज' एक स्लैपस्टिक कॉमेडी थी, जिसमें श्रीदेवी दो अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आईं। उन्होंने जुड़वां बहनों की भूमिका निभाई - अंजू और मंजू का किरदार निभाया था। कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो जन्म के समय अलग हो जाती हैं। वहीं, इस फिल्म के बाद सनी देओल और श्रीदेवी की जोड़ी हिट लिस्ट में शामिल हो गई। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने फिल्म का संगीत तैयार किया था। गीत आनंद बख्शी ने लिखे थे। क्लासिक 'सीता और गीता' से प्रेरित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई जो 1989 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे 35वें फिल्मफेयर नामांकन भी मिले, जिसमें श्रीदेवी के बेहतरीन अभिनय और सरोज खान की कोरियोग्राफी के लिए मान्यता सहित 12 पुरस्कार जीते। फिल्म की लोकप्रियता के कारण 1990 में इसकी कन्नड़ रीमेक 'रानी महारानी' भी बनी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement