Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. एमी अवॉर्ड्स 2024 में 'सक्सेशन' और 'द बियर' का रहा जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2024 में 'सक्सेशन' और 'द बियर' का रहा जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

एमी अवॉर्ड्स 2024 के विजेताओं का ऐलान हो गया है। विजेताओं के नाम की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में लोगों को अंदाजा नहीं था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 16, 2024 9:52 IST, Updated : Jan 16, 2024 9:52 IST
Emmy Awards 2024 Winner List - India TV Hindi
Image Source : X एमी अवॉर्ड्स 2024

इस साल के एमी अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम का ऐलान लेखकों और अभिनेताओं की हड़ताल के कारण 18 सितंबर, 2023 को स्थगित होने के बाद अब घोषित हुआ है। 75वें एमी अवार्ड्स का आयोजन कैलिफोर्निया के डाउनटन लॉस एंजिल्स में पीकॉक थिएटर में हुआ। सितारे एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में हिस्सा लेने पहुंचे। पूरी अवॉर्ड नाइट में 'सक्सेशन' और 'द बियर' सीरीज का जलवा देखने को मिला। इसके अलावा 'बीफ' के भी काफी चर्चे हुए हैं। कई ऐसे सितारों को अवॉर्ड मिला जिसकी उम्मीद भी नहीं थी। आइए एक नजर डालते हैं विजेताओं की सूची पर

ये रही पूरी लिस्ट

कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री

'द बियर' के लिए आयो एडेबिरी

कॉमेडी सीरीज में उत्कृष्ट मुख्य अभिनेत्री
'एबॉट एलीमेंट्री' के लिए क्विंटा ब्रूनसन

ड्रामा सीरीज में उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री
'द व्हाइट लोटस' के लिए जेनिफर कूलिज

ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
'सक्सेशन' के लिए मैथ्यू मैकफेडेन

कॉमेडी सीरीज में उत्कृष्ट सहायक अभिनेता
'द बियर' के लिए एबन मॉस-बाचराक

कॉमेडी सीरीज में उत्कृष्ट अभिनेता
'बियर' के लिए जेरेमी एलन

उत्कृष्ट स्क्रिप्टेड वेराइटी सीरीज 
'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' 

लिमिटेड सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री
'डेहमर' के लिए नीसी नैश

कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
'द बियर' के लिए क्रिस्टोफर स्टोरर

कॉमेडी सीरीज में उत्कृष्ट लेखन
'द बियर'  के लिए क्रिस्टोफर स्टोरर

उत्कृष्ट रियलिटी शो
RuPaul की ड्रैग रेस

वेराइटी सीरीज के लिए उत्कृष्ट लेखन
'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर' के लिए जॉन ओलिवर

उत्कृष्ट चैट सीरीज 
ट्रेवर नूह के साथ डेली शो

सीमित या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी के लिए उत्कृष्ट निर्देशन
'बीफ' के लिए ली सुंग-जिन

सीमित या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी में उत्कृष्ट सहायक अभिनेता
'ब्लैक बर्ड' के लिए पॉल वाल्टर हाउज़र

नाटक सीरीज के लिए उत्कृष्ट लेखन
'सक्सेशन' के लिए जेसी आर्मस्ट्रांग

सीमित या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी के लिए उत्कृष्ट लेखन
'बीफ' के लिए ली सुंग-जिन

नाटक सीरीज के लिए उत्कृष्ट निर्देशन
'सक्सेशन' के लिए मार्क मायलोड

आउटस्टैंडिंग वैराइटी स्पेशल (लाइव)
फेरवेल फ्रॉम डॉजर स्टेडियम के लिए एल्टन जॉन लाइव 

लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी में उत्कृष्ट मुख्य अभिनेता
'बीफ' के लिए स्टीवन युन

लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज/मूवी में उत्कृष्ट मुख्य अभिनेत्री
'बीफ' के लिए अली वोंग 

आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज
'बीफ'

ये भी पढ़ें: फिनाले से दो हफ्ते पहले 'बिग बॉस 17' से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, अब घर में बचे हैं सिर्फ 8 लोग

सीढ़ियों पर पोछा लगा रहे थे जैकी श्रॉफ, वीडियो वायरल होते ही फैंस करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement