Friday, April 19, 2024
Advertisement

Exclusive: थियेटर्स को लेकर बोले रणवीर शौरी, 'फिर से होंगे रौशन'

अभिनेता रणवीर शौरी की वेब सीरीज 'टब्बर' हाल ही में रिलीज हुई है। इसे लेकर अभिनेता ने कई बातें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताईं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: October 23, 2021 23:43 IST
Ranvir Shorey- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ranvir Shorey

किसी भी रोल में आसानी से फिट होने वाले अभिनेता रणवीर शौरी की हाल ही में 'टब्बर' वेब सीरीज रिलीज हुई। इस वेब सीरीज में रणवीर ने अजीत सोधी का किरदार निभाया है। ये वेब सीरीज 15 अक्टूबर को रिलीज हुई है जिसे आप सोनी लिव पर एक्ट्रीम कर सकते हैं। हाल ही में इस वेब सीरीज को लेकर रणवीर शौरी ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की और सिनेमाजगत सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में कई बातें बताईं। 

इंडिया टीवी संवाददाता ने जब रणवीर शौरी से पूछा कि 'टब्बर' वेब सीरीज की दृश्यम से तुलना की जा रही है। इस पर रणवीर ने कहा कि 'मैंने दृष्यम देखी नहीं है। ये एक अलग कहानी है जो पंजाब की है। कहानियां इतनी अलग हैं नहीं दुनिया में। फर्क इससे पड़ता है कि आप कहानी कैसे सुना रहे हैं। इसमें निर्देशक अजीत पाल जी की फ्रेश व्हाइस है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित था। बेहतरीन कहानी है इसकी। परिवार को सेंटर रखकर एक थ्रिलर है।' 

ओटीटी और थियेटर को लेकर भी अभिनेता रणवीर शौरी ने अपनी राय रखी। रणवीर ने कहा- 'अगर आप हमारा इतिहास भी देखें तो जब टीवी आया तो लोगों ने कहा कि अब थियेटर कौन जाएगा। फिर सैटेलाइट चैनल आया तो कई चैनल हो गए। सबने कहा अब थियेटर कोई जाएगा ही नहीं। लेकिन फिर भी थियेटर्स बढ़े। मुझे लगता है कि कोराना काल की वजह से थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन थियेटर फिर से रौशन हो जाएंगे।' 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement