Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ट्रेलर: 'इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं', चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ लौट रहे पंकज त्रिपाठी

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ट्रेलर: 'इस बार सच के दो नहीं, तीन पहलू हैं', चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ लौट रहे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ओटीटी के पर्दे को रूल करने के लिए एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। 'क्रिमिनल जस्टिस' का सीजन 4 आने वाला है। ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। यहां देखें दमदार ट्रेलर।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 14, 2025 13:16 IST, Updated : May 14, 2025 13:23 IST
Pankaj tripathi
Image Source : X प्रंकज त्रिपाठी।

एक मर्डर, दो आरोपी और अदालत में टकराते तीन सच! ओटीटी के पर्दे के मशहूर वकील माधव मिश्रा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने अब तक के सबसे पेचीदा केस के साथ। 'क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर' में वो काफी कुछ नया और दिलचस्प लेकर आने वाले हैं। इस पॉपुलर सीरीज के चौथे सीजन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जबकि निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर किया है। नया सीजन 29 मई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

कैसी होगी कहानी

इस बार कहानी एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनसनीखेज हत्या के घेरे में आ गया है। जो केस शुरुआत में एक सीधी-सादी दलील जैसा लगता है, वह जल्दी ही कोर्टरूम में तीन अलग-अलग सचों के बीच की जंग में बदल जाता है। हर पक्ष के पास अपना सच है और हर एक पिछले से ज्यादा विश्वसनीय लगता है। हमेशा की तरह माधव मिश्रा इस उलझन के बीच अपने खास अंदाज और नैतिक समझ के साथ सच की तलाश में जुटे हैं।

यहां देखें पोस्ट

क्या है पंकज त्रिपाठी का कहना

पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन सिर्फ कोर्टरूम में माधव मिश्रा की वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमागों की टक्कर वाला एक गहन मुकाबला है। इस बार वह अपने सबसे घातक विरोधियों से जूझ रहा है और एक ऐसे केस की पैरवी कर रहा है, जिसमें कई परतें हैं। माधव मिश्रा की भूमिका निभाना और इस शो की शूटिंग करना हमेशा मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है। यह किरदार मुझे बहुत प्यारा है और अब तो ऐसा लगता है मानो वह मेरा ही एक रूप बन चुका है। इस सीजन में कई प्रतिभाशाली कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और भी दमदार बना दिया है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक इस शो को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे।'

क्या है सुरवीन चावला का कहना

सुरवीन चावला ने कहा, 'अंजू’ एक बहुत ही सशक्त किरदार है, जिसे एक जटिल लेकिन शानदार कहानी का सहारा मिला है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि भावनाओं, सच और नैतिकता की लड़ाई है। ऐसा कोर्टरूम ड्रामा कम ही देखने को मिलता है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह खूब पसंद आएगा। हमारी टीम बेहतरीन थी, जिसने क्रिमिनल जस्टिस – अ फैमिली मैटर की इस यात्रा को यादगार बना दिया। खासकर पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद ख़ास रहा। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक कब इस कहानी से जुड़ते हैं।'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement