Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. क्या जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक-2' में लिए 20 करोड़ रुपये? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे बढ़ी फीस

क्या जयदीप अहलावत ने 'पाताल लोक-2' में लिए 20 करोड़ रुपये? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बताया कैसे बढ़ी फीस

जयदीप अहलावत ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। लेकिन बीते दिनों रिलीज हुई उनकी सीरीज पाताल लोक-2 को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इस सीरीज में एक्टिंग के साथ अपनी फीस को लेकर भी काफी चर्चा में रहे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Feb 08, 2025 19:35 IST, Updated : Feb 08, 2025 19:35 IST
Jaideep Ahlawat
Image Source : INSTAGRAM जयदीप अहलावत

प्राइम वीडियो सीरीज़ 'पाताल लोक 2' में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार ने कमाल कर दिया था। इस किरदार को निभाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत को भी खूब तारीफें मिल रही हैं। लेकिन अपने किरदार की एक्टिंग के साथ एक और वजह से जयदीप सुर्खियों में हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि जयदीप अहलावत ने अपनी फीस 40 लाख से सीधे 20 करोड़ रुपये कर दी है। अब इसको लेकर जयदीप ने खुद सफाई दी है। हाल ही में जयदीप अहलावत अभिनीत वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' दर्शकों के लिए रिलीज हुई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाताल लोक के दूसरे सीजन में जयदीप ने अपनी फीस 50 गुना बढ़ाकर 40 लाख से 20 करोड़ कर दी है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने हंसते हुए एक मीडिया पोर्टल से कहा, 'आपने मुझे बताया क्यों नहीं कि इतना पैसा था, मैं इस्तेमाल कर लेता। ये पैसा कहां गया?' एक अन्य रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में उनकी फीस पहले सीजन से ज्यादा थी क्योंकि एक एक्टर की फीस समय और लोकप्रियता के साथ बढ़ती है। 

पाताल लोक 2 ओटीटी पर उपलब्ध है

गौरतलब है कि पाताल का पहला सीजन 2020 में आया था और पाताल लोक 2 की शूटिंग ढाई साल बाद शुरू हुई थी। इसे 17 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। इस सीरीज के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे हैं। पहले सीजन में जयदीप ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस सीरीज को पॉपुलर बनाया था। इसके बाद दूसरे सीजन में भी कमाल का काम किया था। इस सीरीज़ में जयदीप के साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, जाह्नु बरुआ, नागेश कुकुनूर और प्रशांत तमांग भी शामिल हैं।

जयदीप अहलावत का वर्क फ्रंट

जयदीप अहलावत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय अपनी सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अगली बार सैफ अली खान स्टारर ज्वेल थीफ और विपुल अमृतलाल शाह की हिसाब में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर मनोज बाजपेयी की फैमिली मैन 3 में भी नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement