Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. महंगे तलाक के बाद कर्ज में डूबा डायरेक्टर, फिल्मों से हुआ दूर, फिर शाहरुख खान ने यूं बदली जिंदगी

महंगे तलाक के बाद कर्ज में डूबा डायरेक्टर, फिल्मों से हुआ दूर, फिर शाहरुख खान ने यूं बदली जिंदगी

'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने हाल ही में खुलासा किया कि अपनी पत्नी करुण से तलाक लेना उन्हें काफी महंगा पड़ा था। उन्हें करुण से अलग होने के लिए अच्छी-खासी रकम देनी पड़ी थी, जिसके चलते वह कर्ज में डूब गए थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 17, 2025 17:22 IST, Updated : Jun 17, 2025 17:22 IST
Tarun Mansukhani
Image Source : INSTAGRAM तरुण मनसुखानी

फिल्मी दुनिया में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जिन्हें अपने पार्टनर से अलग होना काफी महंगा पड़ा है। बॉलीवुड में मंहगे तलाकों की भरमार है। कई तो तलाक के चलते कर्ज में डूब गए और 'हाउसफुल 5' के निर्देशक तरुण मनसुखानी भी इन्हीं में से एक हैं। तरुण मनसुखानी को अपनी पूर्व पत्नी करुणा से तलाक लेना काफी मंहगा पड़ा था। उन्हें करुणा से अलग होने के लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम देनी पड़ी थी, जिसके चलते वह कर्ज के बोझ तले दब गए थे।  इस तलाक ने उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से इतना प्रभावित किया कि वह फिल्मों से भी दूर चले गए। वहीं उन्होंने शाहरुख खान की उस सलाह का भी खुलासा किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

फिल्मों से लिया लंबा ब्रेक

जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में तरुण मनसुखानी ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक क्यों ले लिया था। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा - 'बहुत कुछ हुआ। मैंने तलाक लिया, जो सुखद नहीं था। मेरा तलाक मेरे लिए बहुत ही महंगा अनुभव था। जिंदगी ने अपने आप ही करवट ली। मैं फिल्में बनाने की स्थिति में नहीं था। मेरी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उस दौरान मुझे एक ही बात पता थी और वो ये कि मैं कर्ज में डूबा हुआ हूं।'

सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं बनाता- तरुण मनसुखानी

'मुझे इसे सुलझाने की जरूरत थी। मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहता था। अगर मैं सिर्फ पैसों के लिए फिल्में बनाता तो ये मेरे काम में भी दिखाई देता। मैं सेट पर अपने काम को एंजॉय नहीं कर पाता और ऐसे काम में क्या फायदा? मैंने इस कर्ज से बाहर आने के लिए बहुत कुछ किया और आखिरकार कर्ज उतर गया। जब सब साफ हो गया तब मैंने दूसरी फिल्म पर काम करना शुरू किया।'

2014 में हुआ था तलाक

बता दें, तरुण मनसुखानी ने 2014 में करुणा से अपनी शादी खत्म कर दी थी। दोनों के बीच 2011 से ही अनबन शुरू हो गई थी, जिसके बाद दोनों 2012 में अलग रहने लगे। दोनों को इनके दोस्तों और परिवार ने काफी समझाया, सुलह की भी कोशिश की लेकिन, इसके बाद भी दोनों साथ नहीं रह पाए और आखिरकार 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद वह काफी समय के लिए फिल्मों से दूर रहे।

शाहरुख खान की सलाह आई काम

तरुण ने 2019 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'ड्राइव' की असफलता के बारे में भी बात की। कहा जाता है कि करण जौहर भी इस फिल्म से खुश नहीं थे, जिसके बाद इसे सिनेमाघरों की जगह सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन, तरुण हमेशा 'ड्राइव' के साथ खड़े रहे। उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा- 'शाहरुख खान ने एक बार मुझसे कहा था कि आपके करियर में कई फिल्में ऐसी भी आएंगी, जो व्यवसायिक तौर पर सफल नहीं होंगी, लेकिन आपकी पसंदीदा बन जाएगी। क्योंकि, ये आपके घर की सबसे कमजोर चीज होती है, जिसे आप अपने पास रखना चाहेंगे और उसे पूरा समर्थन देना चाहेंगे।'

हाउसफुल 5 के साथ तरण मनसुखानी ने की वापसी

तरुण मनसुखानी इन दिनों अपनी फिल्म  'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। तरुण मनसुखानी ने इस फिल्म के साथ कमबैक किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी और सौंदर्या जैसे कलाकारों की टोली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement