-
Image Source : Instagram
कुछ टीवी किरदारों को सिर्फ प्यार ही नहीं मिलता, वे लोगों के दिलों में भी खास जगह बना लेते हैं और जब बात आती है आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन मां की, तो भारतीय टेलीविजन ने हमारे सामने कई दादी, नानी के किरदार पेश किए हैं। लेकिन, कुछ एक्ट्रेस आज भी अपने मां के रोल के लिए जानी जाती है। दया (दिशा वकानी) से लेकर अनुपमा (रुपाली गांगुली) की ममता ने दिल को छू लिया। आज हम आपको उन्हीं मशहूर मां के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इस रोल को बहुत अच्छे से परिभाषित किया।
-
Image Source : Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उषा नाडकर्णी का है, जिन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में सविता देशमुख का किरदार निभाया था। मां और सास के किरदार में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। इस शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे साथ दिखाई दिए थे।
-
Image Source : Instagram
'ये है मोहब्बतें' में इशी मां बनी दिव्यांका त्रिपाठी आज भी दर्शकों के बीच अपने इस किरदार को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। इशिता भल्ला ने 'ये है मोहब्बतें' में अपनी बच्ची रूही को गोद लिया और कई स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा। इशिता भल्ला के किरदार ने उन्हें इशी मां का नाम दिलाया और सबसे मशहूर मां में से एक बन गईं।
-
Image Source : Instagram
'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था। प्रेरणा शर्मा का सफर प्यार, त्याग और संघर्षों से भरा हुआ था। एक सिंगल मदर के तौर पर प्रेरणा ने अपने बच्चों की देखभाल की और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सामाजिक मानदंडों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
-
Image Source : Instagram
'अनुपमा' में रुपाली गांगुली ने मां, पत्नी और दादी हर किरदार में अपना दमखम दिखाया है। लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा उनके मां के रोल के लिए पसंद किया जाता है। उन्होंने इस किरदार को बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है।
-
Image Source : Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी ने दया का रोल इस कदर निभाया कि आज भी उनका नाम सुनते ही लोगों के सामने उनका चेहरा आ जाता है। दिशा वकानी इस मां की भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गई। दया, अपने खास चुलबुले स्वभाव के साथ, भारतीय टीवी की सबसे पसंदीदा कॉमिक माताओं में से एक बन गई
-
Image Source : Instagram
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से तुलसी के किरदार में फेमस हुईं स्मृति ईरानी आज भी मां के रोल के लिए जानी जाती हैं। तुलसी विरानी परिवार की जान थीं जो हमेशा अपने परिवार के लिए खड़ी रहती थीं और उनके लिए लड़ती थीं। शो के माध्यम से स्मृति उर्फ तुलसी आदर्श बहू और मां बन गईं।
-
Image Source : Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मां अक्षरा का किरदार निभा चुकीं हिना खान को कैसे भूल सकते हैं। एक आदर्श बहू और एक प्यारी मां, अक्षरा आदर्श महिला की परिभाषा थी। अपने बच्चों नक्ष और नायरा के साथ उनके इमोशनल बॉन्ड ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ और उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया।