Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. इस हैंडसम-हंक हीरो के प्यार में दीवानी थीं सिंगर, टूटा दिल तो झेला डिप्रेशन, फिर जिंदगी में हुई प्यार की बरसात

इस हैंडसम-हंक हीरो के प्यार में दीवानी थीं सिंगर, टूटा दिल तो झेला डिप्रेशन, फिर जिंदगी में हुई प्यार की बरसात

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: June 06, 2025 15:14 IST
  • साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का गाना 'सेकेंड हैंड जवानी' रिलीज हुआ तो बॉलीवुड को नेहा कक्कड़ नाम की एक नई और खनकदार सिंगर मिली। नेहा ने इस फिल्म के गाने में अपने सुरों से ऐसा समां बांधा कि लोगों के दिलों पर छा गईं। बेहद गरीबी में बचपन बिताने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की सबसे हिट सिंगर्स की लिस्ट में गिनी जाती हैं। लेकिन नेहा का फर्श से अर्श तक का सफर काफी मुश्किल और प्रेरणादायक रहा है। आज नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। लेकिन कभी बॉलीवुड के एक हैंडसम हंक हीरो को डेट कर रही थीं। इस हैंडसम हंक हीरो के साथ नेहा खूब तस्वीरें भी शेयर करती थीं और दोनों का रोमांटिक जज्बातों का समुंद्र भी फैन्स को खूब पसंद आता था। लेकिन इस हीरो से जब ब्रेकअप हुआ तो नेहा की पूरी दुनिया ही पलट गई। इतना ही नहीं नेहा को डिप्रेशन से भी जूझना पड़ा था। ये हैंडसम हंक हीरो कोई और नहीं बल्कि हिमांश कोहली थे। आज जन्मदिन के मौके पर नेहा के टूटे प्यार और उससे मिलने वाले दंश की बात करेंगे।
    Image Source : Instagram
    साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का गाना 'सेकेंड हैंड जवानी' रिलीज हुआ तो बॉलीवुड को नेहा कक्कड़ नाम की एक नई और खनकदार सिंगर मिली। नेहा ने इस फिल्म के गाने में अपने सुरों से ऐसा समां बांधा कि लोगों के दिलों पर छा गईं। बेहद गरीबी में बचपन बिताने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की सबसे हिट सिंगर्स की लिस्ट में गिनी जाती हैं। लेकिन नेहा का फर्श से अर्श तक का सफर काफी मुश्किल और प्रेरणादायक रहा है। आज नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। लेकिन कभी बॉलीवुड के एक हैंडसम हंक हीरो को डेट कर रही थीं। इस हैंडसम हंक हीरो के साथ नेहा खूब तस्वीरें भी शेयर करती थीं और दोनों का रोमांटिक जज्बातों का समुंद्र भी फैन्स को खूब पसंद आता था। लेकिन इस हीरो से जब ब्रेकअप हुआ तो नेहा की पूरी दुनिया ही पलट गई। इतना ही नहीं नेहा को डिप्रेशन से भी जूझना पड़ा था। ये हैंडसम हंक हीरो कोई और नहीं बल्कि हिमांश कोहली थे। आज जन्मदिन के मौके पर नेहा के टूटे प्यार और उससे मिलने वाले दंश की बात करेंगे।
  • इससे पहले नेहा के करियर पर एक नजर डालते हैं। नेहा का जन्म आज ही के दिन उत्तराखंड के पावन शहर ऋषिकेष में हुआ था। नेहा अपनी 1 बहन और 1 भाई के साथ एक कमरे के छोटे मकान में रहा करती थीं। नेहा के पिता उनके ही स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे। गुर्बत में बचपन के दिन काटने वाली नेहा को सिंगिंग का बचपन से ही शौक रहा है और माता के जगराते गाया करती थीं। इन जगरातों में नेहा को 500 रुपयों का मेहनताना मिलता और पूरी परिवार खुश रहता।
    Image Source : Instagram
    इससे पहले नेहा के करियर पर एक नजर डालते हैं। नेहा का जन्म आज ही के दिन उत्तराखंड के पावन शहर ऋषिकेष में हुआ था। नेहा अपनी 1 बहन और 1 भाई के साथ एक कमरे के छोटे मकान में रहा करती थीं। नेहा के पिता उनके ही स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे। गुर्बत में बचपन के दिन काटने वाली नेहा को सिंगिंग का बचपन से ही शौक रहा है और माता के जगराते गाया करती थीं। इन जगरातों में नेहा को 500 रुपयों का मेहनताना मिलता और पूरी परिवार खुश रहता।
  • स्कूल के दिनों से ही अपने सुरों को धार देने वाली सिंगर नेहा ने बड़े होते ही बॉलीवुड फिल्मों में अपना नाम कमाने का फैसला लिया और इस ग्लैमर की दुनिया में एंट्री लेने की जुगत में जुट गईं। नेहा जब महज 16 साल की हुईं तो अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आ पहुंचीं। यहां नेहा ने सिंगिंग रियालिटी शोज में हिस्सा लिया और कई बार प्रयास किया। लेकिन नेहा को हर बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। करीब 2 साल तक इस मलालत से जूझते हुए नेहा को 2006 में 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने का मौका मिला। नेहा ने यहां अपनी मेहनत और कला से टॉप-12 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बना ली लेकिन फिर भी इस शो को जीत नहीं पाईं।
    Image Source : Instagram
    स्कूल के दिनों से ही अपने सुरों को धार देने वाली सिंगर नेहा ने बड़े होते ही बॉलीवुड फिल्मों में अपना नाम कमाने का फैसला लिया और इस ग्लैमर की दुनिया में एंट्री लेने की जुगत में जुट गईं। नेहा जब महज 16 साल की हुईं तो अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई अपनी किस्मत आजमाने आ पहुंचीं। यहां नेहा ने सिंगिंग रियालिटी शोज में हिस्सा लिया और कई बार प्रयास किया। लेकिन नेहा को हर बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। करीब 2 साल तक इस मलालत से जूझते हुए नेहा को 2006 में 'इंडियन आइडल' के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने का मौका मिला। नेहा ने यहां अपनी मेहनत और कला से टॉप-12 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बना ली लेकिन फिर भी इस शो को जीत नहीं पाईं।
  • हालांकि नेहा को इस रियालिटी शो ने काफी पहचान दिलाई और दूसरे रास्ते खोले। नेहा लगातार मेहनत करती रहीं और किस्मत पर भरोसा बनाए रखा। साल 2008 आया और बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर 'मीत ब्रदर्स' के साथ अपना पहला एल्बम 'द रॉकस्टार' लॉन्च किया। इस दौरान नेहा को फिल्मों में भी गाने का मौका मिला। 2008 में आई फिल्म 'मीराबाई नॉकआउट' में नेहा ने कोरस गाया और 2009 में फिल्म 'ब्लू' के लिए एआर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन नेहा को अभी उनकी मेहनत का फल मिलना बाकी था। हालांकि नेहा को कई फिल्मों में गाना गाने का मौका मिला लेकिन शोहरत से अछूती रहीं।
    Image Source : Instagram
    हालांकि नेहा को इस रियालिटी शो ने काफी पहचान दिलाई और दूसरे रास्ते खोले। नेहा लगातार मेहनत करती रहीं और किस्मत पर भरोसा बनाए रखा। साल 2008 आया और बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर 'मीत ब्रदर्स' के साथ अपना पहला एल्बम 'द रॉकस्टार' लॉन्च किया। इस दौरान नेहा को फिल्मों में भी गाने का मौका मिला। 2008 में आई फिल्म 'मीराबाई नॉकआउट' में नेहा ने कोरस गाया और 2009 में फिल्म 'ब्लू' के लिए एआर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन नेहा को अभी उनकी मेहनत का फल मिलना बाकी था। हालांकि नेहा को कई फिल्मों में गाना गाने का मौका मिला लेकिन शोहरत से अछूती रहीं।
  • 2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल के गाने 'सैकेंड हैंड जवानी' ने नेहा को स्टार बना दिया और फिर उसके बाद नेहा को उनकी मेहनत का फल मिला और कई बेहतरीन गाने उनकी झोली में आ गिरे। नेहा ने इसके बाद अपने करियर के सबसे हिट गाने जैसे 'मिले हो तुम हमको', 'सन्नी सन्नी', 'मनाली ट्रांस', 'कुंडी मत खड़काओ राजा', 'धतिंग नाच', 'काला चश्मा' और 'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' गानों ने धूम मचा दी। इसके बाद नेहा सुपरस्टार बन गईं और आज भी बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में गिनी जाती हैं।
    Image Source : Instagram
    2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल के गाने 'सैकेंड हैंड जवानी' ने नेहा को स्टार बना दिया और फिर उसके बाद नेहा को उनकी मेहनत का फल मिला और कई बेहतरीन गाने उनकी झोली में आ गिरे। नेहा ने इसके बाद अपने करियर के सबसे हिट गाने जैसे 'मिले हो तुम हमको', 'सन्नी सन्नी', 'मनाली ट्रांस', 'कुंडी मत खड़काओ राजा', 'धतिंग नाच', 'काला चश्मा' और 'मैं तेरा बॉयफ्रेंड' गानों ने धूम मचा दी। इसके बाद नेहा सुपरस्टार बन गईं और आज भी बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में गिनी जाती हैं।
  • नेहा के लिए करियर के साथ निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा। नेहा ने बॉलीवुड हीरो हिमांश कोहली को डेट करना शुरू किया था। दोनों का प्यार सभी के सामने ओपन रहता था और दोनों ही अपनी साथ में तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर किया करते थे। दोनों कुछ समय तक डेट करते रहे और फैन्स को भी ये क्यूट कपल काफी पसंद आया। लेकिन चंद सालों बाद दोनों के प्यार ने दम तोड़ दिया और ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं। इस ब्रेकअप ने नेहा का दिल तोड़ दिया और डिप्रेशन में चली गईं। नेहा ने इसको लेकर भी खुलकर बात की। हालांकि जल्द ही नेहा ने खुद को संभाला और फिर उनके पति रोहनप्रीत से उनकी मुलाकात हुई। रोहनप्रीत ने पहले ही डेट करने से मना कर दिया और सीधे शादी का प्रस्ताव रखा जिसे नेहा ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। अब नेहा अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जीती हैं और फिल्मी दुनिया में अपनी आवाज का लोहा मनवाती हैं। नेहा अक्सर ही रियालिटी शोज जज करते नजर आती हैं। आज नेहा के जन्मदिन पर फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
    Image Source : Instagram
    नेहा के लिए करियर के साथ निजी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखना पड़ा। नेहा ने बॉलीवुड हीरो हिमांश कोहली को डेट करना शुरू किया था। दोनों का प्यार सभी के सामने ओपन रहता था और दोनों ही अपनी साथ में तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर किया करते थे। दोनों कुछ समय तक डेट करते रहे और फैन्स को भी ये क्यूट कपल काफी पसंद आया। लेकिन चंद सालों बाद दोनों के प्यार ने दम तोड़ दिया और ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं। इस ब्रेकअप ने नेहा का दिल तोड़ दिया और डिप्रेशन में चली गईं। नेहा ने इसको लेकर भी खुलकर बात की। हालांकि जल्द ही नेहा ने खुद को संभाला और फिर उनके पति रोहनप्रीत से उनकी मुलाकात हुई। रोहनप्रीत ने पहले ही डेट करने से मना कर दिया और सीधे शादी का प्रस्ताव रखा जिसे नेहा ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। अब नेहा अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जीती हैं और फिल्मी दुनिया में अपनी आवाज का लोहा मनवाती हैं। नेहा अक्सर ही रियालिटी शोज जज करते नजर आती हैं। आज नेहा के जन्मदिन पर फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।