बढ़े वजन पर ट्रोल हुई 'इमली', गुस्से में शेयर किया पोस्ट, बोलीं- 'विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स के...'
बढ़े वजन पर ट्रोल हुई 'इमली', गुस्से में शेयर किया पोस्ट, बोलीं- 'विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स के...'
Written By: Priya Shukla Published on: March 04, 2025 19:32 IST
Image Source : Instagram
टीवी सीरियल 'इमली' से घर-घर में मशहूर हुईं सुम्बुल तौकीर पिछले कुछ महीनों से एक अलग ही वजह के चलते चर्चा में हैं। सुम्बुल इन दिनों अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस जब भी कोई नई तस्वीर या वीडियो पोस्ट करती हैं, यूजर उन्हें उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल करने लगते हैं।
Image Source : Instagram
इस बीच सुम्बुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। एक्ट्रेस ने इसी के साथ अपने पोस्ट में ये भी बताया कि उनके अचानक वजन बढ़ने की क्या वजह है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें उनका जीवन उनके जीने दिया जाए।
Image Source : Instagram
सुम्बुल तौकीर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- 'मैं विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स के कई कमेंट्स और ट्वीट में अपने बढ़े वजन और अपीयरेंस के बारे में पढ़ रही हूं। मैं ये बात कह सकती हूं कि अपनी जिंदगी में मैं इससे ज्यादा नाराज कभी नहीं हुई।'
Image Source : Instagram
सुम्बुल ने आगे लिखा- 'मैं आप सबसे बहुत ही विनम्रता के साथ कह रही हूं कि ऐसा करना बंद कर दें और मुझे मेरी जिंदगी शांति के साथ जीने दें। अगर आपको लगता है कि मैं क्या कर रही हूं, और अब थक चुकी हूं।'
Image Source : Instagram
इसी के साथ सुम्बुल ने अपने बढ़े वजन की वजह भी बताई है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'मेरे अचानक वजन बढ़ने का कारण मेरे न्यूरोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक की दी गई दवाएं हैं, जो मुझे सूट नहीं कर रहीं। अब चुप हो जाओ।'
Image Source : Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुम्बुल टीवी सीरियल 'इमली' से चर्चा में आई थीं। इस सीरियल में उन्होंने एक गांव की लड़की इमली का लीड रोल निभाया था। ये शो सुम्बुल के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसमें उनके साथ गश्मीर महाजनी नजर आए थे। जिसके बाद वह बिग बॉस में भी दिखाई दी थीं। इस दौरान शालीन भनोट के साथ उनकी दोस्ती के काफी चर्चे थे।
Image Source : Instagram
सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने 'हर मुश्किल का हल है अकबर बीरबल' और 'जोधा अकबर' जैसे शोज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' में भी नजर आई थीं।