आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंचे
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंचे
Written By: Pankaj Mishra@pankajplmishra
Published : Aug 15, 2025 03:46 pm IST, Updated : Aug 15, 2025 03:46 pm IST
Image Source : getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा चक्र इस वक्त चल रहा है। वैसे अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो जो रूट हैं, लेकिन आपको जानना चाहिए कि डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं। चलिए टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
Image Source : getty
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज अब ऋषभ पंत को गए हैं। उन्होंने अब तक 38 मैचों की 67 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2731 रन अपने नाम किए हैं। पंत ने इस टूर्नामेंट में 43.34 के औसत और 74.25 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक डब्ल्यूटीसी में छह शतक और 16 अर्धशतक लगाने का काम किया है।
Image Source : getty
लंबे अर्से तक पहले नंबर पर रहे रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर जा चुके हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 40 मैचों की 69 पारियों में 2716 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 41.15 के औसत और 58.32 के औसत के साथ बल्लेबाजी की है। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 9 शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। अब रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से तो रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
Image Source : getty
शुभमन गिल तीसरे नंबर पर जा चुके हैं। शुभमन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 37 मैचों की 69 पारियों में 2647 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने औसत इस दौरान 41.35 का रहा है, वहीं उन्होंने 61.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। गिल ने इस दौरान 9 शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। अब तो वे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं।
Image Source : getty
विराट कोहली की बात की जाए तो वे अब नंबर चार पर खिसक गए हैं। कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 46 मैचों की 79 पारियों में 2617 रन बनाए हैं। कोहली का औसत 35.35 का और स्ट्राइक रेट 51.72 का रहा है। विराट कोहली ने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाने का काम किया है। अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।
Image Source : getty
रवींद्र जडेजा फिलहाल इस लिस्ट में नंबर पांच पर हैं। जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 44 मैचों की 68 पारियों में 2401 रन बनाए हैं। जडेजा ने 42.12 के औसत और 50.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जडेजा ने इस दौना चार शतक और 17 अर्धशतक जमाए हैं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्होंने भी खूब रन बनाए हैं।