ऋषभ पंत बनाम एमएस धोनी, 46 टेस्ट मैचों में कैसा था दोनों का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत बनाम एमएस धोनी, 46 टेस्ट मैचों में कैसा था दोनों का रिकॉर्ड
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29
Published : Jul 13, 2025 12:58 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 12:58 pm IST
Image Source : Getty
वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चर्चा जमकर देखने को मिल रही है, जिनका इंग्लैंड के दौरे पर बल्ला खूब बोलते हुए देखने को मिल रहा है। ऐसे में पंत की तुलना भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी से भी होती रहती है। हम आपको दोनों ही खिलाड़ियों का 46 टेस्ट मैचों में कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : Getty
ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 46 मैच खेलते हुए 80 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 44.85 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 3364 रन बनाए हैं। वहीं एमएस धोनी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 70 पारियों में बल्लेबाजी की थी और वह 41.90 के औसत से 2556 रन बनाने में कामयाब हुए थे।
Image Source : Getty
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अपने आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं, जो सिर्फ एक सेशन में ही पूरा खेल बदलने की क्षमता रखते हैं। पंत 46 टेस्ट मैचों में अब तक 8 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं धोनी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 18 अर्धशतकीय और चार शतकीय पारी खेली थी।
Image Source : Getty
ऋषभ पंत के नाम 46 टेस्ट मैचों में अब तक 86 छक्के और 357 चौके दर्ज हैं, जिसमें आगे भी इजाफा होना तय है। वहीं धोनी जिनकी गिनती भी आक्रामक बल्लेबाजों में की जाती वह 46 टेस्ट मैचों में 45 छक्के और 280 चौके लगाने में कामयाब हुए थे।
Image Source : Getty
ऋषभ पंत का 46 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखा जाए तो वह 159 रनों का है। वहीं धोनी का 46 टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रनों का था। इसके अलावा पंत 46 टेस्ट मैचों में 5 बार पारी में नाबाद पवेलियन लौटने में कामयाब रहे हैं जबकि धोनी 9 बार नाबाद लौटे थे।
Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो स्ट्राइक रेट को लेकर इतनी तवज्जो नहीं दी जाती है, लेकिन पंत और धोनी दोनों ही स्वाभाविक तौर पर आक्रामक खिलाड़ी हैं। ऐसे में ऋषभ पंत का 46 टेस्ट मैचों में स्ट्राइक रेट जहां 74.18 का है, वहीं धोनी का 60.69 का था।