Realme जल्द भारत में 10,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन को Realme GT 7 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी पहले ही GT 7 Pro को लॉन्च कर चुकी है। अब इस सीरीज में Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च किया जाएगा।
Image Source : Amazon
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। रियलमी के ये दोनों फोन 27 मई को ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से इसकी लॉन्च डेट घोषित की है।
Image Source : Realme
Realme GT 7 और Realme GT 7T को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बेचा जाएगा। अमेजन पर कंपनी ने इस फोन को लिस्ट कर दिया है। इस सीरीज के साथ कंपनी एक कॉन्सेप्ट फोन भी पेश करेगी जिसमें 10,000mAh की बैटरी मिलेगी।
Image Source : FILE
Realme GT 7 और Realme GT 7T का डिजाइन पहले लॉन्च हो चुके Realme GT 7 Pro की तरह होगा। फोन के बैक में स्क्वायर डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। वहीं, फोन में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।
Image Source : FILE
रियलमी के ये दोनों फोन 6,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें MediaTek या Qualcomm के मिड रेंज वाले 5G प्रोसेसर दिए जाएंगे। साथ ही, ये Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे।