Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बड़ा हादसा, निर्माण स्थल पर ढांचा गिरने से तीन मजदूरों की मौत

गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बड़ा हादसा, निर्माण स्थल पर ढांचा गिरने से तीन मजदूरों की मौत

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में लगाए जा रहे कंक्रीट के ब्लॉक गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के चलते तीन मजदूरों की मौत हो गई। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 05, 2024 21:03 IST, Updated : Nov 05, 2024 22:15 IST
कंक्रीट के ब्लॉक गिरे- India TV Hindi
Image Source : PTI कंक्रीट के ब्लॉक गिरे

गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे।  

मंगलवार शाम को हुआ हादसा

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, 'मंगलवार शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों का उपयोग करके बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एक मजदूर को बचा लिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

चलाया जा रहा ऑपरेशन

इस मामले पर की शुरुआती जानकारी देते हुए डीएसपी आनंद गौरव जसानी ने कहा था, 'बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर लगाया जा रहा एक गर्डर मंगलवार शाम को गिर गया। इस घटना में 2 लोगों को बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार 1 या 2 लोग और फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।' हालांकि, बाद में एक मजदूर की मौत हो गई।

12 पुलों का निर्माण पूरा

बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने कहा कि नवसारी जिले में खरेरा नदी पर बना 120 मीटर लंबा पुल गुजरात में हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। ये 12वां ऐसा पुल है। 

इन जिलों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन परियोजना गुजरात (352 किमी) और महाराष्ट्र (156 किमी) को कवर करती है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है। 


भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement