Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 8 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, सोनिया-राहुल समेत ये नेता होंगे शामिल

8 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, सोनिया-राहुल समेत ये नेता होंगे शामिल

कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक आठ अप्रैल को सुबह 11:30 बजे शाहीबाग इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक परिसर में होगी। अगले दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर एआईसीसी सत्र में देश भर से करीब 3,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 21, 2025 10:26 pm IST, Updated : Mar 21, 2025 10:26 pm IST
rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी

अहमदाबाद: सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता 8 अप्रैल को यहां कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भाग लेंगे। कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गोहिल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद नौ अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का सत्र होगा।

कांग्रेस के सभी CM भी रहेंगे मौजूद

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक आठ अप्रैल को सुबह 11:30 बजे शाहीबाग इलाके में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक परिसर में होगी। गोहिल ने कहा, ‘‘बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल होंगे।’’

देश भर से 3,000 प्रतिनिधि होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले 2019 में इसी स्थान पर सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी। गोहिल ने बताया कि 8 अप्रैल की बैठक के बाद पार्टी नेता शाम को शहर के साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर एआईसीसी सत्र में देश भर से करीब 3,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement