Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. 'संविधान नहीं, कांग्रेस पार्टी हो रही खत्म', हरियाणा के सीएम नायब सैनी का राहुल गांधी पर पलटवार

'संविधान नहीं, कांग्रेस पार्टी हो रही खत्म', हरियाणा के सीएम नायब सैनी का राहुल गांधी पर पलटवार

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा कि संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता। बल्कि कांग्रेस पार्टी खुद से खत्म होती जा रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 07, 2025 04:34 pm IST, Updated : Jun 07, 2025 04:57 pm IST
 हरियाणा के सीएम नायब सैनी - India TV Hindi
Image Source : X@NAYABSAINIBJP हरियाणा के सीएम नायब सैनी

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए नायब सैनी ने कहा कि 'ये संविधान खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है'। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं जिनके नेतृत्व में तेज़ गति से चलने वाले रेस के घोड़े तेज गति से काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव के दिनों में संविधान को लेकर घूमते थे। ये पवित्र संविधान लेकर घूमने की चीज नहीं है। यह हाथ में उठाकर लोगों को गुमराह करने के काम नहीं आता है। राहुल गांधी को यह जानना चाहिए कि संविधान की तरफ कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता। ये संविधान खत्म नहीं हो रहा है, आपकी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस खत्म हो रही है। 

सीएम सैनी बोले- तेजी से विकास कर रहा हरियाणा

वहीं एक अन्य ट्वीट में नायब सैनी ने कहा कि आज “वंचित अनुसूचित जाति प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन” के अवसर पर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के नेतृत्व में संत कबीर कुटीर पधारे प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी पहनाकर जो सम्मान प्रदान किया, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के जनहितकारी कार्यों की सराहना की और हाल ही में डीएससी समाज के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार ने न केवल डीएससी समाज को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है, बल्कि “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ सभी वर्गों के समावेशी विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जनसेवा के इस पथ पर सरकार लगातार आगे बढ़ रही है, ताकि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके।

राहुल गांधी ने किसे ''लंगड़ा घोड़ा'' कहा

बता दें कि राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आप में से बहुत ऐसे लोगों होंगे तो पूरी शक्ति के साथ काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी होंगे जो थोड़ा थक गए होंगे या जिनका मूड ठीक नहीं है। बारात का घोड़ा और रेस के घोड़े को अलग तो करना पड़ेगा न। एक तीसरा भी होता है..."लंगड़ा घोड़ा"। "लंगड़ा घोड़ा" को छांटना पड़ेगा न...। राहुल गांधी ने बीजेपी पर संविधान की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया था। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement