Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बवासीर में खाएं भिगोए हुए किशमिश, कब्ज और खून की कमी जैसी समस्याओं को करेगा दूर

Soaked raisins benefits in piles: बवासीर की समस्या में हाई फाइबर और रफेज से भरपूर फूड्स कारगर तरीके से काम करते हैं। इसलिए बवासीर में किशमिश के फायदे अनेक हैं।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Updated on: November 23, 2022 12:44 IST
Soaked_raisins_in_piles - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Soaked_raisins_in_piles

बवासीर में किशमिश के फायदे:  बवासीर एक दर्दनाक बीमारी है जिसमें कि रोगियों को लगातार कब्ज की समस्या रहती है। इसके अलवा मरीजों में मल के साथ खून भी निकलता है जिसकी वजह से लगातार शरीर में खून की कमी हो जाती है। इसलिए भी बवासीर के मरीज एनीमिया के शिकार हो जाते हैं और उनमें कमजोरी रहती है। इन तमाम स्थितियों में बवासीर में किशमिश (benefits of soaked raisins in piles) कारगर तरीके से काम कर सकता है। अगर आप इसे रात में भिगो कर खाएं तो ये बवासीर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं।

बवासीर में किशमिश भिगो कर खाने के फायदे- Soaked raisins benefits in piles in hindi

1.  कब्ज की समस्या से मिलेगी राहत

बवासीर के मरीज अक्सर कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में किशमिश का सेवन काफी कारगर हो सकता है। दरअसल, जब आप किशमिश को भिगो कर रखते हैं तो इसका फाइबर और रफेज बढ़ जाता है, जो कि बॉवले मूवमेंट को सही करता है और मल त्याग को आसान बनाता है। 

ज्यादा पानी पीने से हुई ब्रूस ली की मौत! जानें सेहत के लिए ये हेल्दी आदत कैसे हो सकती है घातक?

2. खून की कमी को दूर करेगा

बवासीर के मरीजों में अक्सर मल त्याग के साथ ब्लीडिंग भी होती है। ऐसे में खून की कमी को दूर करने के लिए किशमिश कारगर तरीके से काम कर सकता है। दरअसल, किशमिश में आयरन की अच्छी मात्रा होती है जो कि रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करता है और शरीर में खून बढ़ाता है।

3. दर्द और जलन से मिलेगी राहत

बवासीर के मरीजों को मल द्वारा या कहें गुहा के अंदर या बाहर टिशूज के जमा होने से तेज दर्द और जलन महसूस होती है। ऐसे में किशमिश भिगो कर खाने से आप इस दर्द और जलन से बच सकते हैं। ये शरीर को हाइड्रेट करने के साथ मल त्याग को आसान बनाने में मददगार है। 

Periods Tips: पीरियड्स में होने वाले पेट दर्द से आप भी हैं परेशान? इन फूड्स का सेवन कर असहनीय क्रैम्प्स से पाएं छुटकारा

4.  सुस्ती और कमजोरी होगी दूर

सुस्ती और कमजोरी होगी दूर करने के लिए किशमिश भिगो कर खाना एक अच्छा तरीका है। दरअसल, बवासीर के मरीजों के लिए किशमिश भिगो कर खाने से एनर्जी मिलती है और शरीर में आयरन की कमी दूर होने से कमजोरी नहीं होती। तो, अगर आपको बवासीर की समस्या है तो आपको  किशमिश भिगो कर खाने की कोशिश करनी चाहिए। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement