Sunday, May 12, 2024
Advertisement

करेला बनाते समय क्या आप भी करते हैं ये बेवकूफी? जानें और पाएं इसे खाने के असली फायदे

बहुत से लोग करेला बनाते समय ये बड़ी गलती करते हैं। इससे शरीर को करेला खाने का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। कैसे, जानते हैं।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: December 27, 2022 18:21 IST
करेले के बीज के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK करेले के बीज के फायदे

क्या आप भी उन लोगों में हैं जो कि करेला उनके बीजों के बिना खाते हैं? तो आपको एक मिनट रूक कर सोचना चाहिए कि अगर ये बेकार चीज है तो ये करेले के अंदर क्यों है और इसके बिना करेला क्या है। दरअसल, अधिकतर लोग करेले की सब्जी या जूस बनाते समय सबसे पहले उसके बीजों को निकाल कर अलग कर देते हैं। ऐसे लोगों का इसके पीछ तर्क यही होता है कि इससे इसकी कड़वाहट कम हो जाती है। तो, सोचने वाली बात ये है कि करेले की कड़वाहट हटा देंगे, तो हम इसे खा क्यों रहे हैं? लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि करेले के बीजों के बिना इसे बनाना,  इसके कुछ खास गुणों में कमी लाता है। जबकि, सेहत के लिए करेले के बीज खाने के फायदे (Karele ke beej ke fayde) अनेक हैं।

Karela_seeds_benefits

Image Source : FREEPIK
Karela_seeds_benefits

करेला बनाते समय न निकालें इसके बीज

करेला बनाते समय इनके बीजों को निकाल कर आप इसका बड़ा नुकसान कर देते हैं। असल में आप इसकी कड़वाहट के साथ कुछ एंटी बैक्टीरियल और फाइबर वाला गुण भी खो देते हैं। इसके सेहत को करेले के बीजों से मिलने वाले लाभ (Health Benefits of bitter gourd seeds in Hindi) नहीं मिलते जो कि इस प्रकार से मिल सकते थे।

क्यों कुछ लोग हमेशा पैर हिलाते हैं? जानिए ये आदत है या कोई बीमारी

करेले के बीज खाने के फायदे-Karele ke beej ke fayde

1. करेले के बीजों में होता है फाइबर और रफेज

करेले के बीज असल में फाइबर और रफेज की तरह काम करते हैं और पेटा का मेटाबोलिक रेट बढ़ाते हैं। इससे मेटाबोलिज्म तेज होता है और पाचन क्रिया में तेजी आती है। इसका रफेज बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाव में मदद करता है।

2. डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के मरीजों को करेला इसके बीजों के सहित खाना चाहिए। इससे दो फायदे मिलते हैं। पहले तो करेले के बीजों में इंसुलिन बढ़ाने वाले गुण होते हैं जो कि ग्लूकोज पचाने में तेजी से मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये डायबिटीज के मरीजों में कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं और फास्टिंग शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकते हैं।

karela_in_diabetes

Image Source : FREEPIK
karela_in_diabetes

अनानास खाकर 5 दिनों में घटाया जा सकता है 5 kg वजन? जानें कैसे काम करता है ये Pineapple diet plan

3. बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

जितना ज्यादा आप फाइबर और रफेज से भरपूर चीजों का सेवन करेंगे उतना आपका  बैड कोलेस्ट्रॉल कम होगा। दरअसल, फाइबर  धमनियों में चिपके बैड कोलेस्ट्रॉल के लिपिड को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके अलावा करेले का बीज एलडीएल यानी कि खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करता है और दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसलिए आज से करेला इसके बीजों को निकाल कर ना खाएं और ये तमाम फायदे पाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement