Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में जल्द खुल सकते हैं स्पा, सैलून और रेस्टोरेंट, जाते वक्त जरूर बरतें ये सावधानियां

महाराष्ट्र में सैलून और रेस्टोरेंट जल्द ही खुल सकते हैं। ऐसे में अगर आप वहां पर जा रहे हैं तो ये सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 02, 2020 14:29 IST
Saloon and Restaurant - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/DUPAOLOCAPUOZZO_HAIREVOLUTION Saloon and Restaurant 

कोरोना वायरस के फैलते ही सैलून और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था। अनलॉक-वन में कई राज्यों में शहरों की स्थिति का आंकलन करते हुए सैलून और रेस्टोरेंट को खोलने की परमीशन दे दी गई थी। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ये प्रतिबंध जारी था। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान आया है। इस बयान में इन्होंने स्पा और रेस्टोरेंट को 40-50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोलने की बात कही। ऐसे में अगर आप सैलून या फिर रेस्टोरेंट के खुलने के बाद वहां जाएंगे तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।  

गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा इम्यूनिटी करता है बूस्ट, जानें कई और फायदों के बारे में

रेस्टोरेंट जाते वक्त बरते ये सावधानियां

  • रेस्टोरेंट में जाते वक्त भी मास्क लगाना न भूलें। इसके साथ ही ग्लब्स जरूर पहनें।
  • रेस्टोरेंट में एंट्री करने से पहले सैनिटाइजर वाला स्टैंड लगा होगा उससे हाथों को सैनिटाइज करें।
  • गेट के हैंडिल को टिशू पेपर की सहायता से पकड़ें या फिर गेट खोलने के बाद अपने हाथों को फिर से सैनिटाइज करें।
  • रेस्टोरेंट में मौजूद चीजों को हाथ लगाने से बचें। 
  • वैसे तो रेस्टोंरेट वाले भी साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। बावजूद इसके आप कुर्सी पर बैठते वक्त उस पर सैनिटाइजर का छिड़काव खुद करें। 
  • इसके साथ ही खाने वाली मेज पर भी सैनेटाइजर का छिड़काव जरूर करें।
  • खाने की प्लेट को खुद भी एक बार टिशू से जरूर पोंछ लें।
  • खाना खाते वक्त अपने फोन को भी ऐसे ही कहीं पर न रख दें। 
  • बिल ऑनलाइन ही करें तो ज्यादा अच्छा है।
  • खाने खाने के बाद और रेस्टोरेंट से बाहर निकलने वक्त फिर से ग्लब्स और मास्क लगाना न भूलें।

 

सैलून जाते वक्त बरते ये सावधानियां

  • सैलून जाते समय खुद की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क जरूर लगाएं। सर्जिकल मास्क के अलावा आप चाहे तो कॉटन के बने मास्क या फिर रुमाल या कपड़े से अच्छी तरह से मुंह ढंक कर ही बाहर निकले।
  • कर्मचारियों को साफ-सुथरी कैची, कंधा सहित अन्य सामान को इस्तेमाल करने को कहें। इसका बात का पूरा ध्यान रखें।
  • सैलून के हर कर्मचारी को मास्क और ग्लव्स पहनाना जरूरी है। इसके साथ ही इस बात पूरा ध्यान रखें कि जो आपके आसपास मौजूद लोग मास्क आदि पहने है कि नहीं। इसके साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था होना चाहिए।
  • सैलून के तौलिया का इस्तेमाल न करें। घर से ही लेकर जाएं जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा ना के बराबर रह जाए। 
  • सैलून वाले पर भी गौर रखें कि उसे खांसी, जुकाम या अन्य ऐसा कोई लक्षण तो नहीं दिख रहा है। 
  • स्पा कराते समय सैलून कर्मचारी से कहें कि साफ कपड़ों का इस्तेमाल करें। 
  • फेशियल या हेयर कलर करा रहे हैं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उसनें नया पैकेट ओपन किया है कि नहीं।  
  • अगर कट लग जाए तो सैलून की फिटकरी या दवा लगाने से पहले गौर करें कि वो क्या यूज कर रहा है। हो सके तो फिटकरी यूज न करें जैसा कि अक्सर सैलून वाले करते हैं।
  • सैलून में मौजूद कोई भी चीजे छूने से बचें। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 
  • जैसे ही आप सैलून से घर वापस आएं वैसे ही हाथों को सैनिटाइज करें। इसके साथ ही अगर मास्क कॉटन का है तो उसे ब्लीच या साबुन से धोएं।
  • अगर कॉटन का मास्क नहीं है तो उसे तुरंत डस्टबिन में फेंक दें। इसके बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें। 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement