Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, डॉक्टर से जानें कितनी खतरनाक है यह स्थिति और क्या हैं बचाव के उपाय

इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, डॉक्टर से जानें कितनी खतरनाक है यह स्थिति और क्या हैं बचाव के उपाय

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन, हाल ही में उन्होंने बताया कि वो दिमाग से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 23, 2025 12:28 IST, Updated : Jun 23, 2025 13:10 IST
सलमान खान
Image Source : SOCIAL सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन, हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो में ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बकौल सलमान, वह ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm), और एवी मालफॉर्मेशन (AV Malformation) जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन न्यूरोलॉजिकल स्थिति से प्रभावित होता है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती है, क्योंकि यह मस्तिष्क में खून की नलियों से जुड़ी दो जटिल समस्याएं हैं।

दिल्ली में स्थित पीएसआरआई अस्पताल में एसोसिएट डायरेक्टर और न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. ध्रुव चतुर्वेदी के अनुसार, आमतौर पर इन बीमारियों के लक्षण तब तक स्पष्ट नहीं होते जब तक कि कोई गंभीर स्थिति न उत्पन्न हो जाए, इसलिए इनकी समय पर पहचान और इलाज बहुत आवश्यक है। 

क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म? 

ब्रेन एन्यूरिज्म को "साइलेंट किलर" भी कहा जाता है। बता दें, ब्रेन एन्यूरिज्म तब बनते और बढ़ते लगते हैं जब दिमाग के ब्‍लड वेसेल्‍स में ब्‍लड फ्लो दबाव डालने लगता है। इस वजह से ब्‍लड वेसेल्‍स फूलने लगती है और उसमें गुब्बारे जैसी सूजन आ जाती है। अगर यह सूजन फट जाए तो दिमाग में ब्‍लीड‍िंग होने लगती है, जिसे सबअरेनोइड हैमरेज कहा जाता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है और तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है।

क्या है एवी मालफॉर्मेशन?

एवी मालफॉर्मेशन यानी Arteriovenous Malformation एक जन्मजात विकृति है जिसमें दिमाग की धमनियों और शिराओं के बीच असामान्य रूप से जटिल नेटवर्क बन जाता है। यह नेटवर्क रक्त के प्रवाह को बाधित करता है और ब्‍लीड‍िंग का खतरा बढ़ा देता है। यह स्थिति सिरदर्द, दौरे, कमजोरी या सुन्नपन जैसे लक्षण पैदा कर सकती है। कभी-कभी व्यक्ति को इसका पता तब चलता है जब ब्रेन में अचानक ब्लीडिंग हो जाती है।

क्या हैं लक्षण?

इन बीमारियों के प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज सिरदर्द, आंखों के सामने धुंधलापन, उल्टी, बोलने या चलने में कठिनाई, शरीर के किसी हिस्से में सुन्नपन या दौरे शामिल हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। 

बचाव के उपाय?

यदि समय रहते इनका पता चल जाए, तो एंडोवास्कुलर कोइलिंग, सर्जिकल क्लिपिंग या रेडियोसर्जरी जैसी आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से इनका इलाज संभव है। बचाव के लिए नियमित हेल्थ चेकअप, विशेषकर यदि किसी को हाई ब्लड प्रेशर हो या परिवार में न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का इतिहास हो, बहुत जरूरी है।

तनाव को नियंत्रित रखना, धूम्रपान और शराब से दूरी बनाना तथा हेल्दी जीवनशैली अपनाना भी ब्रेन हेल्थ के लिए जरूरी है। इस तरह की बीमारियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सलमान खान जैसे बड़े सितारों के उदाहरण से यह समझा जा सकता है कि सेहत सबसे बड़ा धन है, और समय पर जांच व इलाज से किसी भी गंभीर बीमारी से निपटना संभव है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement