बैंगलुरू: बैंगलुरू में एक बेहद ही अजीब वाक्या देखने को मिला। एक 64 साल के बुज़ुर्ग की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे। जब उनसे बुज़ुर्ग की पिटाई करने का कारण पूछा गया तो बहुत ही आश्चर्य जनक जवाब मिला। बुज़ुर्ग को पीटने वाले कोई और नहीं बल्कि उनकी 27 वर्षीय पत्नी के घरवाले और कुछ दोस्त ही थे। लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया कि 64 वर्षीय किशोर रोस ने उनकी 27 वर्षीय बेटी कृपा को बहला फुसला कर शादी कर ली।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल पूरा मामला यह है कि 64 वर्षीय किशोर रोस ''नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर क्रिएटिव कम्युनिकेशन'' नाम के संस्थान के डायरेक्टर है। कृपा ने इसी संस्थान में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए साल 2010 में दाखिला लिया था और तब से किशोर और कृपा में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती परवान चढ़ी और प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने 6 साल तक सब कुछ छुपाए रखा। लेकिन जब दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के लिए राज़ी हो गए तो इस साल अप्रैल में कृपा ने अपने घरवालों को किशोर के बारे में बता दिया और शादी करने की भी बात कही। लेकिन कृपा के पिता ने इस रिश्ते सिरे से नकार दिया। इसके बाद दोनों ने मई में कोर्ट में रजिस्टर मैरिज कर ली।