Friday, March 29, 2024
Advertisement

अनंतनाग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष को घर में घुसकर मारी गोली, पीएम मोदी ने की हत्‍या की निंदा

जम्मू-कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने घर में घुस गोली मारकर हत्या कर दी।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: May 05, 2019 10:47 IST
अनंतनाग में आतंकियों...- India TV Hindi
अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को घर में घुसकर मारी गोली

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने घर में घुस गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि तीन आतंकवादी नौगाम वोरिनाग इलाके में स्थित मीर के घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी। गाड़ी ले जाते हुए उन्होंने मीर को गोली मार दी। वह इलाके में ‘अटल’ के तौर पर मशहूर हैं। इस जघन्‍य हत्‍या की पीएम मोदी ने निंदा की है। उन्‍होंने अपने संदेश में कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में पार्टी को मजबूत करने में मीर की अहम भूमिका रही है। देश में इस प्रकार की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीर को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दमतोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। जम्मू-कश्मीर भाजपा ने एक बयान में मीर के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जो घाटी में शांति भंग रहे हैं और बेगुनाह लोगों की हत्या कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा के लिए देश में कोई स्थान नहीं है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा के कश्मीरी नेता श्री गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’ उन्होंने लिखा ‘‘देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मीर की हत्या की निंदा की। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं हिंसा की इस घृणित करतूत की निंदा करता हूं और उनकी मगफिरत (गुनाहों की माफी) की दुआ करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे। गुल मोहम्मद मीर अनंतनाग जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। उनके परिवार और प्रियजनों को इस मुश्किल वक्त में हौसला मिले।’’

पीडीपी की अध्यक्ष मुफ्ती ने ट्वीट, ‘‘मैं दक्षिण कश्मीर के वेरिनाग में भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उनकी मगफिरत की दुआ करती हूं।’’ जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जे ए मीर ने भी उनकी हत्या की निंदा की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement