Thursday, May 16, 2024
Advertisement

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार: जफर इस्लाम

मुरादाबाद मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना है कि इसमें अगर कोई साजिश है तो इसका पता जांच से लग जाएगा और वह जांच कर रहे हैं। इनपर एनएसए लगाना जरूरी है और जिस तरह के प्रावधान हैं कानून में उसके तहत इनको सजा होनी चाहिए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 16, 2020 12:11 IST
मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार: जफर इस्लाम- India TV Hindi
मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला करने वालों का हो सामाजिक बहिष्कार: जफर इस्लाम

नई दिल्ली: देश के कोरोना वॉरियर्स 130 करोड़ हिंदुस्तानियों को जानलेवा वायरस से बचाने में जुटे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जान बचाने वाले इन फरिश्तों की जिंदगी के दुश्मन बने हुए हैं। कल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद 17 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोरोना वॉरियर्स के इन दुश्मनों पर एनएसए के तहत कार्रवाई हो रही है। 

Related Stories

मुरादाबाद मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम का कहना है कि इसमें अगर कोई साजिश है तो इसका पता जांच से लग जाएगा और वह जांच कर रहे हैं। इनपर एनएसए लगाना जरूरी है और जिस तरह के प्रावधान हैं कानून में उसके तहत इनको सजा होनी चाहिए। डॉक्टर इनकी हिफाजत के लिए आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद ये लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं।

जफर इस्लाम ने कहा, "इनका शोशल बहिष्कार पूरे समाज को करना चाहिए, चाहे वह मुस्लिम समाज हो या कोई और समाज हो। अगर आपको कोई परेशानी है तो आप बात कीजिए, लेकिन पथराव क्यों कर रहे हैं। इनका चाहे कोई भी मजहब हो, ये दोषी लोग हैं, इनको सख्ती से निपटना चाहिए।"

बता दें कि मुरादाबाद ही नहीं बिहार के मोतिहारी में भी सरकारी टीम पर हमला किया गया। ये टीम जागरुकता चौपाल लगाने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में 2 सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। औरंगाबाद में भी हेल्थ वर्कर्स पर हमला किया गया जबकि दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में तबलीगी जमात के मरीजों ने जूनियर महिला डॉक्टर्स और नर्सों के साथ बदतमीजी की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement