Friday, April 26, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस के कारण NBA स्टार कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां का निधन

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है और दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भी इससे बच नहीं सका है। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: April 16, 2020 10:45 IST
कोरोना वायरस के कारण NBA...- India TV Hindi
Image Source : NBA/TWITTER कोरोना वायरस के कारण NBA स्टार कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां का निधन

लास एंजिलिस। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है और दुनिया की महाशक्ति अमेरिका भी इससे बच नहीं सका है। कोरोना के कारण एनबीए स्टार कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स की मौत हो गई है। टाउन्स बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी है। टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स की कोविड-19 से हफ्तों तक जूझने के बाद मौत हो गई। टाउन्स के परिवार ने बुधवार को बयान जारी कर ये जानकारी दी।

बयान में कहा गया, ‘‘कोविड-19 के कारण जैकलीन टाउन्स की असमय मौत से टाउन्स परिवार शोक में डूब गया है।’’ नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी संघ ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, ‘‘वह एक महीने से अधिक समय से वायरस से जूझ रही थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स के निधन की खबर सुनकर हम जितना दुख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’ जैकलीन 25 मार्च को कोमा में चली गई थी जिसके बाद उनके 24 साल के बेटे ने सार्वजनिक अपील करके लोगों को कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी बनाने को गंभीरता से लेने को कहा था।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement