Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भाजपा के खिलाफ साबरमती से 'नफरत छोड़ो यात्रा' निकालेगी युवा कांग्रेस

भारतीय युवा कांग्रेस आगामी 9 अगस्त से साबरमती से 'नफरत छोड़ो-गांधी सन्देश यात्रा' निकालने जा रही है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 05, 2018 12:35 IST
भाजपा, नफरत छोड़ो यात्रा, युवा कांग्रेस, कांग्रेस- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई भाजपा के खिलाफ साबरमती से 'नफरत छोड़ो यात्रा' निकालेगी युवा कांग्रेस

नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेसभाजपा की 'ध्रुवीकरण की राजनीति' के खिलाफ आगामी 9 अगस्त से साबरमती से 'नफरत छोड़ो-गांधी सन्देश यात्रा' निकालने जा रही है, जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर दिल्ली में राजघाट पर एक सर्वधर्म सभा के साथ होगा। 'भारत छोड़ो आंदोलन' के 76 वर्ष पूरा होने के मौके पर निकाली जाने वाली युवा कांग्रेस की यह यात्रा गुजरात से शुरू होने के बाद राजस्थान और हरियाणा होते हुए 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी। 

Related Stories

युवा कांग्रेस इस यात्रा के लिए एक खास तरह का रथ भी तैयार करा रही है जिस पर नफरत के खिलाफ संदेश के साथ महात्मा गांधी कुछ कथन अंकित होंगे। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने 'भाषा' के साथ बातचीत में कहा, ''समाज को बांटा जा रहा है ताकि असल मुद्दों से जनता भटकाया जा सके। हम 'भारत छोड़ो आंदोलन' की वर्षगांठ पर भाजपा की इस ध्रुवीकरण वाली राजनीति को जनता के सामने बेनकाब करने के लिए यह यात्रा निकालने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा, शांति और भाईचारे के सबसे बड़े प्रतीक हैं। हम, उनसे पहचान रखने वाले साबरमती से यह यात्रा शुरू करके यही सन्देश देना चाहते हैं कि मौजूदा सरकार गांधी के रास्ते से देश और समाज को भटकाने की कोशिश कर रही है।'' 

यादव के अनुसार इस यात्रा का समापन 14 अगस्त को राजघाट पर सर्वधर्म सभा के साथ होगा जिसमें विभिन्न समुदायों के धर्मगुरू, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ''इस यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले शहरों और कस्बों में हम सभाएं भी करेंगे।'' यह यात्रा राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरेगी। राज्य में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में युवा कांग्रेस ने इस यात्रा के माध्यम से वसुंधरा सरकार को भी घेरने की योजना बनाई है।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ''राजस्थान में चुनाव होने वाला है और इससे पहले हम इस यात्रा के माध्यम से राज्य की जनता को बताएंगे कि वसुंधरा राजे सरकार में राज्य की छवि किस कदर खराब हुई है।'' उन्होंने कहा, ''दलितों को पीटा जा रहा है , भीड़ द्वारा हत्या हो रही है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है लेकिन वसुंधरा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इन सब मुद्दों को जनता के बीच उठाना है।'' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement