Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

गाजियाबाद: शुक्रवार को सामने आए 16 नए मरीज, कुल मामले 600 के करीब

गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीज सामने आए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 12, 2020 22:53 IST
Ghaziabad- India TV Hindi
Image Source : YASHVEER SINGH (Representational Image)

गाजियाबाद. देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीज सामने आए। इन मरीजों के सामने आने के बाद जिले में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर 581 हो गए हैं। इन मामलों में से 368 लोग कोरोना बीमारी को हरा चुके हैं, 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 194 है। गाजियाबाद जिले में अबतक 12,978 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

नोएडा में मिले 95 नए मरीज

बात अगर गाजियाबाद से सटे नोएडा की करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड मामले सामने आए। जनपद गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोविड-19 से 95 और लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, ‘‘शुक्रवार को कोविड-19 के 95 नए मामले सामने आए । जनपद में अब कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 830 हो गई है।’’ उन्होंने बताया कि 477 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 341 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना मामले के सभी पुराने रिकार्ड टूट गए। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,137 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,000 के ऊपर पहुंच गई। शहर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,214 हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement