Thursday, April 25, 2024
Advertisement

तेलंगाना में सामने आए Coronavirus के 2,256 नए मामले, 14 मरीजों की मोत

तेलंगाना में सरकार के एक बुलेटिन में शुक्रवार रात आठ बजे तक के दिए आंकड़ों के मुताबिक 14 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रामण से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 08, 2020 11:43 IST
COVID-19: Telangana reports 2,256 fresh cases, 14 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI COVID-19: Telangana reports 2,256 fresh cases, 14 deaths

हैदराबाद: तेलंगाना में सरकार के एक बुलेटिन में शुक्रवार रात आठ बजे तक के दिए आंकड़ों के मुताबिक 14 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रामण से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है। वहीं राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,256 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,513 पर पहुंच गई है। 

Related Stories

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के 2,256 नए मामलों में से 464 ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका (जीएचएमसी), 187 वारंगल शहरी, 181 रंगारेड्डी वारंगल शहरी और 138 मेडचल-मल्काजगिरी इलाकों से सामने आए। कोमारामभीम आसिफाबाद जिले से कोई मामला सामने नहीं आया। 

वैश्विक महामारी के फैलने के बाद से जीएचएमसी इससे सबसे अधिक प्रभावित रहा है जबकि वारंगल शहरी, करीमनगर और मेडचल-मल्काजगिरी समेत कुछ जिलों में हाल के हफ्तों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की दर 0.79 प्रतिशत है जबकि इसकी राष्ट्रीय दर 2.05 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या यहां 54,330 है जबकि 22,568 मरीज अब भी इलाज करा रहे हैं। 

राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 70.09 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 67.98 प्रतिशत है। घरों तथा संस्थागत पृथक-वास में रहने वाले मरीजों की संख्या 15,830 है।

बुलेटिन में कहा गया है कि सात अगस्त को 23,322 नमूनों की जांच की गई। अभी तक कुल 5.90 लाख नमूनों की जांच की गई है। राज्य सरकार ने बुधवार को कोविड-19 के लिए रोज 40,000 नमूनों की जांच करने का फैसला किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement