Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh के इन जिलों में अब तक संक्रमण के 5000 से ज्यादा मामले आ चुके

Uttar Pradesh के इन जिलों में अब तक संक्रमण के 5000 से ज्यादा मामले आ चुके

लखनऊ में कोरोना वायरस ने अपना सबसे ज्यादा असर किया है। लखनऊ में आज 707 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 07, 2020 11:07 pm IST, Updated : Aug 07, 2020 11:07 pm IST
ghaziabad noida lucknow kanpur corona condition । Uttar Pradesh के इन जिलों में अब तक संक्रमण के 500- India TV Hindi
Image Source : झऊघ Representational Image

गौतमबुद्धनगर. यूपी में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि कुल 44,563 सक्रिय संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद ये वो जिले है जहां अब तक कुल 5000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में आज कोरोना के 61 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा राज्य रिपोर्ट साझा की गई, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 61 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं आज 71 मरीज स्वस्थ भी हुये। जिसके बाद अब तक जिले में अब तक कुल 4857 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। 906 मरीजों का इलाज जिले के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नोएडा से सटे गाजियाबाद जिले की बात करें तो आज 97 नये संक्रमित मरीज के मामले सामने आए हैं। वहीं आज 89 मरीज स्वस्थ भी हुये। जिसके बाद अब तक जिले में कुल 4564 मरीज डिस्चार्ज किये गए। 1038 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

लखनऊ में कोरोना वायरस ने अपना सबसे ज्यादा असर किया है। लखनऊ में आज 707 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। वहीं आज 216 मरीज स्वस्थ भी हुये। जिसके बाद अब तक जिले में कुल 6090 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। साथ ही आज कोरोना संक्रमण से 13 मृत्यु हुई। जिसके बाद लखनऊ में अब तक कुल 138 मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकीं है। 5284 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

इसके बाद कानपुर नगर में आज 393 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। वहीं आज 250 मरीज स्वस्थ भी हुये। जिसके बाद अब तक जिले में कुल 2898 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। साथ ही आज कोरोना संक्रमण से 9 मृत्यु हुई। जिसके बाद कानपुर में अब तक कुल 253 मरीजों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकीं है। 4584 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पतालों में चल रहा है। लखनऊ में 11525 मामले, कानपुर नगर में 7744 , गौतमबुद्धनगर में 5806, गाजियाबाद में 5666 मामले है। उत्तप्रदेश के ये वो जिले है जहां अब तक 5000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुकें हैं।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement