Saturday, May 04, 2024
Advertisement

दिल्ली में ट्रॉयल के दौरान दीवार से टकराई मेट्रो, मैजेंटा लाइन पर हुआ हादसा

दिल्ली में कालकाजी मंदिर-बॉटनिकल गार्डन रूट पर कालिंदीकुंज के पास ट्रायल के दौरान मेट्रो ट्रेन के दीवार से टकराने की खबर है। इस लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करनेवाले हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 19, 2017 18:33 IST
Delhi Metro- India TV Hindi
Delhi Metro

नई दिल्ली: दिल्ली में कालकाजी मंदिर-बॉटनिकल गार्डन रूट पर कालिंदीकुंज के पास ट्रायल के दौरान मेट्रो ट्रेन दीवार से टकरा गई। इस रूट पर बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का ट्रायल चल रहा था।  दिल्ली मेट्रो की इस लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करनेवाले हैं।12.64 किमी. लंबा यह मेट्रो रूट नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को जनकपुरी (पश्चिम) को जोड़नेवाला एक हिस्सा है जिसे पिछले महीने मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर की ओर से सेफ्टी अप्रूवल मिला है। मैजेंटा लाइन की खासियत यह है कि इस रूट पर दौड़नेवाली मेट्रो ट्रेनों में ड्राइवर नहीं होंगे। 

इस रूट पर मेट्रो एडवांस्ट बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी के आधार पर चलेगी जिसमें आगे चलकर मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 90 से 100 सेकेंड रह जाएगी। हालांकि शुरुआती दो से तीन साल तक इन ट्रेनों में ड्राइवर मौजूद रहेंगे। मौजूदा समय में नोएडा से साउथ दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को मंडी हाउस स्टेशन पर ब्लू लाइन से वॉयलेट लाइन के लिए ट्रेन बदलनी पड़ती है। इस रूट के चालू होने के बाद यात्री नोएडा से सीध कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच जाएंगे जहां से वॉयलेट लाइन की ट्रेन पकड़कर वे आगे का सफर तय कर सकते हैं। इस तरह यात्रियों को करीब 45 मिनट की बचत होगी। 

आपको बता दें कि बॉटनिनिकल गार्डन से जनकपुरी(पश्चिम) मेट्रो कॉरीडोर की कुल लंबाई 38.23 किमी है। इस पूरे रूट के खुलने के बाद नोएडा से गुड़गांव जाना भी आसान रहेगा। इस रूट को हॉजखास से भी जोड़ा गया है। गुड़गांव जानेवाले यात्री हॉजखास मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन चेंज कर येलो लाइन के जरिए गुडगांव जा सकते हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement