Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली के बाद बंगाल में मुफ्त बिजली का ऐलान, तिमाही खपत 75 यूनिट तक करने वालों को मिलेगी राहत

दिल्ली के बाद बंगाल में मुफ्त बिजली का ऐलान, तिमाही खपत 75 यूनिट तक करने वालों को मिलेगी राहत

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने बजट में उन लोगों के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की है, जिनकी बिजली की तिमाही खपत 75 यूनिट तक है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 10, 2020 03:25 pm IST, Updated : Feb 10, 2020 04:09 pm IST
Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) Representational Image

कोलकाता। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने उन लोगों के बिजली के बिल पूरी तरह माफ किए हुए हैं, जिनकी बिजली की खपत एक महीने में 200 यूनिट तक है। अब दिल्ली सरकार की तर्ज पर ममता बनर्जी सरकार ने भी मुफ्त बिजली की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने बजट में उन लोगों के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की है, जिनकी बिजली की तिमाही खपत 75 यूनिट तक है।

राज्यों से विचार-विमर्श नहीं करती केंद्र सरकार- ममता

बजट के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इन दिनों केंद्र कोई भी निर्णय करने के पहले राज्यों से विचार-विमर्श नहीं करता है। केन्द्र सरकार को नफरत की राजनीति में व्यस्त रहने के बजाए अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक दशा को सुधारने के लिए हर किसी को साथ मिलकर काम करना चाहिए, जरूरी हो तो प्रधानमंत्री को विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए।

इनपुट- भाषा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement