Friday, March 29, 2024
Advertisement

कश्मीर से आतंक के सफाये में जुटे सुरक्षाबल, पिछले तीन साल में 700 से ज्यादा आतंकी किए ढेर

गृह मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर 16 जून तक कुल 113 आतंकियों को मार गिराया गया। साल 2018 में 257, साल 2017 में 213 और साल 2016 में 150 आतंकी मारे गए। इस आकंड़े को जोड़ दिया जाए तो 2016 से अबतक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में कुल 733 आतंकियों का सफाया किया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 25, 2019 15:37 IST
Jammu Kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) सुरक्षाबलों ने कश्मीर में पिछले तीन साल में 700 से ज्यादा आतंकी किए ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार और सुरक्षाबल जुटे हुए हैं। पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर में 700 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया है। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दी।

साल 2016 से अबतक किया 733 आतंकियों का सफाया

गृह मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी से लेकर 16 जून तक कुल 113 आतंकियों को मार गिराया गया। साल 2018 में 257, साल 2017 में 213 और साल 2016 में 150 आतंकी मारे गए। इस आकंड़े को जोड़ दिया जाए तो 2016 से अबतक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में कुल 733 आतंकियों का सफाया किया।

army

Image Source : PTI (FILE)
सुरक्षाबलों ने कश्मीर में पिछले तीन साल में 700 से ज्यादा आतंकी किए ढेर

112 नागरिकों की भी गई जान

इस दौरान 112 नागरिकों की भी जान गई। इनमें से 15 की मौत साल 2016 में, 40 लोगों की मौत साल 2017 में, 39 लोगों की मौत साल 2018 में और इस साल जनवरी से लेकर  16 जून तक कुल 18 लोगों की जान गई।

'सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है'

लोकसभा में जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया, “सरकार ने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आतंकवाद का मुकाबला करने में सुरक्षा बल प्रभावी और निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे हताहतों सहित ऐसी घटनाओं की संख्या में लगातार बदलाव आया है।” उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा बल उन व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हैं जो आतंकवादियों को समर्थन देने और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।”

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement