Thursday, March 28, 2024
Advertisement

बिहार: उधार नहीं देने पर पेट्रोल पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

बिहार के अररिया जिले के एडीबी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा उधार पेट्रोल नहीं देने पर तीन हमलवारों ने शुक्रवार देर रात कथिति तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 04, 2020 21:34 IST
Petrol pump worker shot dead for not giving petrol, three accused arrested- India TV Hindi
Image Source : FILE Petrol pump worker shot dead for not giving petrol, three accused arrested

अररिया: बिहार के अररिया जिले के एडीबी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा उधार पेट्रोल नहीं देने पर तीन हमलवारों ने शुक्रवार देर रात कथिति तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अररिया नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने शनिवार को बताया कि मृतक का नाम मोहम्मद तारिक (20) है जो कि अररिया प्रखंड के चिकनी गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों कुर्साकांटा प्लासमणि निवासी राहुल झा, ओम नगर निवासी अभिषेक कुमार व दभड़ा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि ये तीनों शुक्रवार रात करीब सवा 12 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उक्त पेट्रोल पंप पहुंचे। तीनों ने नोज़ल मैन तारिक को 50 रुपया का पेट्रोल उधार देने को कहा लेकिन तारिक ने इंकार कर दिया। इसके बाद तीनों ने उससे पांच सौ रूपये का तेल देने को कहा। तारिक ने उनके मोटरसाइकिल में पांच सौ रूपये का पेट्रोल भर देने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवकों में से एक ने पिस्तौल निकालकर मो.तारिक पर गोलीबारी कर दी और अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। 

कुंदन ने बताया कि बदमाशों की गोली से घायल नोजल मैन को जिला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement