Friday, March 29, 2024
Advertisement

ये स्पेशल रेलगाड़ियां 29 और 30 सितंबर को रहेंगी कैंसिल, देखिए लिस्ट

भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण कुछ यात्री स्पेशल रेलगाड़ियों व पार्सल ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण को लेकर लिस्ट जारी की है। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 28, 2020 22:41 IST
Special train cancels list of 29 to 30 September - India TV Hindi
Image Source : PTI Special train cancels list of 29 to 30 September 

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण कुछ यात्री स्पेशल रेलगाड़ियों व पार्सल ट्रेनों के निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण को लेकर लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि, स्पेशल रेलगाड़ी- 02053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस व 02054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस आरंभिक स्टेश से 29 सितंबर 2020 (मंगलवार) को निरस्त रहेगी।

जानिए स्पेशल रेलगाड़ियों के आंशिक निरस्तीकरण के बारे में

रेलगाड़ी संख्या एवं नाम  स्टेशन जहां रेलगाड़ी यात्रा समाप्त/प्रारंभ करेगी स्टेशनों की बीच रद्द रहेगी निरस्तीकरण की तिथि (आरंभिक स्टेशन से)
02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल अंबाला कैंट से अमृतसर-अंबाला कैंट 29.09.2020
02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अंबाला कैंट से  अमृतसर-अंबाला कैंट  30.09.2020
09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अंबाला कैंट से  अमृतसर-अंबाला कैंट 30.09.2020
02716 अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस नई दिल्ली से  अमृतसर-नई दिल्ली 30.09.2020
04674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अंबाला कैंट से अमृतसर-अंबाला कैंट 29.09.2020
03308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस अंबाला कैंट से अमृतसर-अंबाला कैंट 29.09.2020
04654 अमृतसर-नई जलपाईगुड़ी हमसफर एक्सप्रेस सहारनपुर से अमृतसर-सहारनपुर 30.09.2020

ये पार्सल गाड़ी रहेगी आशिंक निरस्त 

रेलगाड़ी संख्या एवं नाम  स्टेशन जहां रेलगाड़ी यात्रा समाप्त/प्रारंभ करेगी स्टेशनों की बीच रद्द रहेगी निरस्तीकरण की तिथि (आरंभिक स्टेशन से)
 00902 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस अंबाला से  जम्मू तवी-अंबाला 

29.09.2020

train cancellation news

Image Source : INDIA TV
train cancellation news

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement