Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने 'आप की अदालत' में कहा, 'मोहब्बत का पाठ बहुत जरूरी है, मौलानाओं को भी पढ़ना चाहिए'

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब नुसरत जहां से पूछा, 'गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर तो उलेमा तो नाराज होंगें?' इसके जवाब में नुसरत जहां ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी नहीं लगा कि मैंने किसी और धर्म को सम्मान देकर कुछ गलत किया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 13, 2019 23:49 IST
Nusrat jahan in Rajat Sharma Show Aap ki Adalat - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV TMC MP and Bangala actress Nusrat jahan in Rajat Sharma Show Aap ki Adalat 

नई दिल्ली: बांग्ला अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां ने कहा कि जीवन में अगर मोहब्बत का पाठ नहीं सीखे तो कहीं के पंडित और कहीं के मौलाना नहीं, मोहब्बत का पाठ तो बहुत जरूरी है और यह सबको पढ़ना पड़ेगा। नुसरत जहां ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कही। इस शो का प्रसारण इंडिया टीवी पर शनिवार (13 जुलाई) रात 10 बजे होगा। आप की अदालत के इस स्पेशल शो में नुसरत के साथ मिमी चक्रवर्ती ने भी रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया। 

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब नुसरत जहां से पूछा, 'गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर तो उलेमा तो नाराज होंगें?' इसके जवाब में नुसरत जहां ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी नहीं लगा कि मैंने किसी और धर्म को सम्मान देकर कुछ गलत किया है। 

आपको बता दें कि नुसरत जहां ने हाल में ही कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में शादी रचाई है। बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने इस्कॉन की तरफ से आयोजित रथयात्रा में भी हिस्सा लिया था। 

रजत शर्मा ने जब पूछा, 'देवबंद के मौलवी कहते हैं कि ये एक्ट्रैस किसी की नहीं सुनती हैं, साथ उन्होंने कहा इनका लिबास और इनकी शादी गैर इस्लामिक है'। इसके जवाब में नुसरत जहां ने कहा, 'लव हैज नो लैंग्वेज, पता ही नहीं समझ ही नहीं पा रहे लोग मैं कैसे समझाऊं। जब रजत शर्मा ने सवाल किया कि क्या मौलाना उलेमाओं को मोहब्बत का पाठ सीखना चाहिए? इसका जवाब देते हुए नुसरत जहां ने कहा कि मोहब्बत का पाठ तो बहुत जरूरी है और यह सबको पढ़ना पड़ेगा।

रजत शर्मा ने जब बरेली के उलेमा का जिक्र करते हुए सवाल किया, 'बरेली मसलत के उलेमा हैं मुफ्ती मोहम्मद गुलाम रिजवी, उन्होंने कहा नुसरत ने मजहब इस्लाम के दायरों को पार कर लिया है इसलिए उनको इस्लाम से खारिज किया जाता है।' इसके जवाब में नुसरत जहां ने कहा, ' मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनने से मेरा ईमान नहीं डगमगाता है। ये मैं उनको कहना चाहती हूं.. लोग तो कहेंगे सर, वो कहते रहेंगे.. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।'

वहीं रजत शर्मा ने जब ममता बनर्जी को लेकर यह सवाल किया कि उनपर आरोप लगाता कि उन्होंने मुहर्रम के दिन ताजिए निकलवाए और इसलिए उन्होंने दु्र्गा पूजा पर रोक लगा दी थी। इसके जवाब में नुसरत जहां ने कहा, 'वो मंदिर के लिए और बाकी पूजा के लिए वो कहां कहां मौजूद रहती हैं और रोज चंडी पूजा करके घर से निकलती हैं ये कोई क्यों नहीं देखता है?'

रजत शर्मा ने जब नुसरत से यह सवाल किया कि आप अपने पीक करियर पर राजनीति में आईं तो क्या आपके फैन इससे परेशान नहीं होंगे? नुसरत जहां ने कहा, अगर फैन्स हैं तो हरदम फैन रहेंगे। एक तो फैन हैं जो हमेशा रहेंगी.. ममता बनर्जी... हम फैन हैं उनके। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement