
आनंदमूर्ति गुरु मां
पंजाब के अमृतसर में जन्मी और एक मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ीं गुरप्रीत कौर ग्रोवर उर्फ आनंदमूर्ति का दिल्ली से 50 किमी दूर हरियाणा के गन्नौर में 22 एकड़ में बसा एक आलीशान आश्रम है। 48 वर्षीय आनंदमूर्ति गुरु मां योग, साधना, तंत्र और मनोरंजन का प्रसाद परोसने में माहिर हैं। इनकी ख्याति 1999 में तब पहली बार परवान चढ़ी जब यह एक एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रवचन देने लगीं।
इसलिए विवादों में
इनके भक्तों में युवा लड़कियों की संख्या काफी हैं। वह खुद शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन भक्तों की सेक्स समस्याओं का समाधान करने में इनकी बड़ी 'ख्याति' है। यूट्यूब चैनल के माध्यम से ये भक्तों की समस्याओं पर सुझाव किसी सेक्सोलॉजिस्ट की तरह देती हैं।