Monday, May 13, 2024
Advertisement

असम में वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोपी 3 स्वीडिश नागरिक हिरासत में, अब होंगे डिपोर्ट

असम में बुधवार को पर्यटक वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन स्वीडिश नागरिकों को हिरासत में लिया गया।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: October 26, 2022 23:56 IST
3 Swedish citizens accused of violating visa rules in Assam are in custody- India TV Hindi
3 Swedish citizens accused of violating visa rules in Assam are in custody

असम में बुधवार को पर्यटक वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन स्वीडिश नागरिकों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें गुरुवार को निर्वासित किए जाने की संभावना है। नामरूप के पुलिस उपाधीक्षक नबा कुमार बोरा ने कहा कि स्वीडन के तीन पर्यटकों को डिब्रूगढ़ जिले के घिनई (नाहरकटिया) में एक धार्मिक प्रार्थना सभा से 'उठाया' गया।

बोरा ने फोन पर आईएएनएस से कहा, "जब हम स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे, स्वीडिश दूतावास ने भारतीय अधिकारियों से उन्हें क्षमा करने का अनुरोध किया, क्योंकि वे गलती से प्रार्थना सभा में शामिल हो गए थे। तीन स्वीडिश नागरिकों ने भी धार्मिक सभा में अनजाने में भाग लेने के लिए माफी मांगी।" डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है और उन्हें उनके अपने देश वापस भेजने से पहले गुरुवार को दिल्ली में स्वीडिश दूतावास को सौंप दिया जाएगा। तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन यूनाइटेड चर्च फोरम द्वारा किया गया था। यह फोरम लगभग 12 विभिन्न चर्चो का निकाय है। प्रार्थना सभा के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement