Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Amit shah J&K Visit : गुर्जर, बक्करवाल, पहाड़ी समाज को जल्द मिलेगा आरक्षण, 3 परिवारों ने कश्मीर को लूटा-अमित शाह

Amit shah J&K Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में 70 साल तक तीन परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: October 04, 2022 15:51 IST
Amit Shah, Home Minister- India TV Hindi
Image Source : ANI Amit Shah, Home Minister

Highlights

  • कश्मीर में 70 साल तक तीन परिवारों ने राज किया-शाह
  • पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों,पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है-शाह

Amit shah J&K Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर, बक्करवाल, पहाड़ी समाज को जल्द आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 70 साल तक तीन परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था।

तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी-शाह

अमित शाह ने कहा-' जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?'

पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अधिकार मिलने वाला है-शाह

धारा 370 का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा-' मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया। अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता? अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है।'

मोदी-मोदी के नारे धारा 370 की हिमायत करनेवालों को जवाब-अमित शाह

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-'जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आईआईटी, आईआईएम खुले, 2019 के बाद 56 करोड़ का निवेश हुआ। अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद गरीबों और पिछड़ों को अधिकार मिला, भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून बनाया गया। आतंकी घटनाओं में कमी आई। जम्मू-कश्मीर अब सुरक्षित हो गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement