Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 50 फीसदी तक बढ़ा मेट्रो का किराया, 25 किलोमीटर के लिए लगेंगे 90 रुपये

50 फीसदी तक बढ़ा मेट्रो का किराया, 25 किलोमीटर के लिए लगेंगे 90 रुपये

किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट पेश की। अब इसे लागू कर दिया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 09, 2025 6:41 IST, Updated : Feb 09, 2025 13:32 IST
Bangaluru Metro
Image Source : X/BENGALURU METRO बेंगलुरू मेट्रो

बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर शनिवार को मेट्रो रेल किराये में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणाा की, जो रविवार से लागू होगी। बीएमआरसीएल ने भी ओला और उबर जैसी टैक्सी सवारियों की तरह पीक और नॉन-पीक घंटों के लिए अलग-अलग टैरिफ पेश किए हैं।अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये और न्यूनतम बैलेंस 50 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है। 

 

बीएमआरसीएल ने कहा, ‘‘किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मेट्रो रेलवे ओएंडएम अधिनियम की धारा 37 के अनुसार, किराया निर्धारण समिति द्वारा की गई सिफारिशें मेट्रो रेलवे प्रशासन के लिए बाध्यकारी होंगी।’’ इसने कहा कि तदनुसार, बीएमआरसीएल बोर्ड की उचित मंजूरी के साथ संशोधित किराया नौ फरवरी, 2025 से लागू होगा।

कितनी दूरी के लिए कितना किराया

दूरी किराया
0-2 किलोमीटर 10 रुपये
2-4 किलोमीटर 20 रुपये
4-6 किलोमीटर 30 रुपये
6-8 किलोमीटर 40 रुपये
8-10 किलोमीटर 50 रुपये
10-12 किलोमीटर  60 रुपये
15-20 किलोमीटर  70 रुपये
20-25 किलोमीटर  80 रुपये
25 किलोमीटर से ज्यादा 90 रुपये

0-2 किलोमीटर के बीच की यात्रा का किराया , 2 किलोमीटर से 4 किलोमीटर - 20 रुपये, 4 किलोमीटर से 6 किलोमीटर - 30 रुपये, 6 किलोमीटर से 8 किलोमीटर - 40 रुपये, 8 किलोमीटर से 10 किलोमीटर - 50 रुपये, 10 किलोमीटर से 12 किलोमीटर - 60 रुपये, 15 किलोमीटर से 20 किलोमीटर - 70 रुपये, 20 किलोमीटर से 25 किलोमीटर - 80 रुपये, 25 किलोमीटर से 30 किलोमीटर और उससे अधिक का किराया 90 रुपये होगा।

पीक ऑवर टैरिफ सिस्टम

पीक ऑवर टैरिफ सिस्टम के बारे में, बीएमआरसीएल ने कहा कि वह पीक ऑवर के दौरान पांच प्रतिशत की दर से स्मार्ट कार्ड पर अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट देगा, साथ ही ऑफ पीक ऑवर में पांच प्रतिशत की छूट देगा, जो मेट्रो सिस्टम में प्रवेश के समय के आधार पर ऑफ-पीक ऑवर के दौरान यात्रा के लिए प्रभावी 10 प्रतिशत होगा। नॉन पीक ऑवर दिन में मेट्रो सेवा शुरू होने के समय से सुबह 8 बजे तक, फिर दोपहर से शाम 4 बजे तक और सप्ताह के दिनों में रात 9 बजे से बंद होने के समय तक फिर से शुरू होंगे। मेट्रो रेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि सभी रविवार और राष्ट्रीय छुट्टियों पर स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की दर से छूट की पेशकश की जाएगी। 

बस किराए के बाद मेट्रो का किराया बढ़ा

यह बढ़ोतरी कर्नाटक में सरकारी बस किराए में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के तुरंत बाद हुई है। पिछले महीने, बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद, पी सी मोहन ने 'एक्स' पर पोस्ट किया था कि मेट्रो किराए में प्रस्तावित बढ़ोतरी को रोक दिया गया है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा, "बीएमआरसीएल द्वारा 1 फरवरी को प्रस्तावित 45% मेट्रो किराया वृद्धि को रोक दिया गया है। मोदी सरकार ने बीएमआरसीएल को कोई भी निर्णय लेने से पहले एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बेंगलुरु के लोगों के लिए यह एक बड़ी जीत है - पारदर्शिता, जवाबदेही और उचित मेट्रो मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करना।" (इनपुट- पीटीआई भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement