Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जब को-पायलट बने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, शिवराज चौहान ने पटना से नई दिल्ली की हवाई यात्रा का शेयर किया अनुभव

जब को-पायलट बने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, शिवराज चौहान ने पटना से नई दिल्ली की हवाई यात्रा का शेयर किया अनुभव

पटना से नई दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बीजेपी सांसद को-पायलट की भूमिका निभाते हुए कॉकपिट के अंदर मौजूद रहे। इसी फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यात्रा कर रहे थे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 05, 2025 08:11 am IST, Updated : Oct 05, 2025 08:28 am IST
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी- India TV Hindi
Image Source : X/CHOUHANSHIVRAJ केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा शनिवार को बेहद यादगार हो गई। इसकी वजह बने भाजपा के सीनियर नेता और छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी, जो इस फ्लाइट के को-पायलट के रूप में कॉकपिट में मौजूद थे। बीजेपी सांसद रूडी, जो एक प्रशिक्षित कमर्शियल पायलट भी हैं। उन्होंने फ्लाइट के दौरान मौसम की जानकारी देते हुए यात्रियों का दिल जीत लिया। 

राजीव जी, आपने दिल जीत लिया- शिवराज चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, राजीव जी, आज आपने दिल जीत लिया... आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी थे।

सरल भाषा में रूडी ने जानकारी साझा की

शिवराज ने आगे लिखा, 'आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा। कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी।'

अलग ही आत्मीयता देखने को मिली- शिवराज चौहान

केंद्रीय मंत्री चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा। अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने को मिली।'

इसे कहते हैं जमीन से जुड़े रहना

शिवराज चौहान ने कहा, सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा। ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं। यादगार यात्रा के लिए आपका आभार!'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement