Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI की बड़ी सफलता, सऊदी अरब से वांटेड शीला कल्याणी भारत लाई गई, क्रिमिनल साजिश के मामले में थी फरार

CBI की बड़ी सफलता, सऊदी अरब से वांटेड शीला कल्याणी भारत लाई गई, क्रिमिनल साजिश के मामले में थी फरार

CBI ने सऊदी अरब से वांछित अपराधी शीला कल्याणी को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में की गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 09, 2025 08:09 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 08:25 pm IST
वांछित अपराधी मनाकनदथिल थेक्केथी उर्फ शीला कल्याणी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER वांछित अपराधी मनाकनदथिल थेक्केथी उर्फ शीला कल्याणी

भारत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने सऊदी अरब से वांछित अपराधी मनाकनदथिल थेक्केथी उर्फ शीला कल्याणी को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में की गई है।

आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप

सीबीआई ने इस महत्वपूर्ण प्रत्यावर्तन को विदेश मंत्रालय (MEA) और गृह मंत्रालय (MHA) के सक्रिय सहयोग से इंटरपोल चैनलों के ज़रिए अंजाम दिया। CBI के मुताबिक, शीला कल्याणी पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं।

5 अक्टूबर 2023 को शीला कल्याणी के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था।

 रेड नोटिस जारी होने के बाद सीबीआई ने इंटरपोल और सऊदी अरब के संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार तालमेल बनाए रखा।

इसी तालमेल के परिणामस्वरूप सीबीआई की एक विशेष टीम सऊदी अरब गई और 9 अक्टूबर 2025 को उसे भारत वापस लेकर लौटी।

इंटरपोल और भारतपोल की भूमिका

सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस दुनियाभर की एजेंसियों को भेजा जाता है, ताकि ऐसे फरार अपराधियों को ट्रैक किया जा सके। भारत में, सीबीआई इंटरपोल की राष्ट्रीय केंद्रीय एजेंसी के रूप में कार्य करती है और यह देश भर की जांच एजेंसियों को एक विशेष प्लेटफॉर्म "भारतपोल" (BHARATPOL) के ज़रिए जोड़ती है।

सीबीआई ने बताया कि पिछले कुछ सालों में 130 से ज्यादा वांछित अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के जरिए भारत वापस लाया गया है।

ये भी पढ़ें-

बोलेरो ड्राइवर ने मचाया गदर, बुजुर्ग को रौंदकर भागा, पकड़ने के लिए फिल्मी स्टाइल में लटक गए लोग; CCTV फुटेज आया सामने

ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, RDX के साथ 2 गिरफ्तार, पंजाब में आतंकी हमले की थी प्लानिंग

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement