Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकी तहव्वुर राणा को भाई से बात करने की क्यों मिल गई अनुमति, जानिए इसके पीछे का कारण

आतंकी तहव्वुर राणा को भाई से बात करने की क्यों मिल गई अनुमति, जानिए इसके पीछे का कारण

26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े आतंकी तहव्वुर राणा को कोर्ट ने भाई से फोन पर बात करने की अनुमति दे दी है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Aug 13, 2025 07:18 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 10:39 pm IST
Tahawwur Rana brother phone call- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV तहव्वुर राणा को लेकर कोर्ट का बड़ा आदेश।

26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े मामले में बुधवार को कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा को अपने भाई से बात करने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली स्थित NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई के बाद ये फैसला दिया गया है। आइए जानते हैं कि कोर्ट ने ये फैसला क्यों दिया है।

क्यों मिली फोन पर बात की अनुमति?

पाकिस्तान मूल के आतंकी तहव्वुर राणा को अपने भाई से बात करने की अनुमति मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को इस महीने 3 बार भाई से फोन पर बात करने की अनुमति दी है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को निजी वकील की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए अपने भाई से फोन पर बात करने की अनुमति मिली है।

कोर्ट ने लगाईं ये शर्तें

आतंकी तहव्वुर राणा को भाई से फोन पर बात करने देने की मंजूरी देते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं। बंद कमरे में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि तहव्वुर राणा की फोन कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में बातचीत अंग्रेजी या हिंदी में होनी चाहिए।

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागिरक है। वह अमेरिका के शिकागो का नागरिक भी रह चुका है। राणा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी था। तहव्वुर राणा ने इससे पहले करीब 10 साल तक पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर काम किया है। इसके बाद वह नौकरी छोड़कर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। तहव्वुर राणा ने मुंबई पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की न सिर्फ मदद की, बल्कि इस पूरी प्लानिंग का हिस्सा रहा। लंबी कोशिश के बाद अप्रैल महीने में तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर के भारत लाया गया था।

ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई हमला: तहव्वुर राणा ने उगले कई राज, पाक सेना से गहरे संबंधों का किया खुलासा

कोर्ट के अंदर NIA ने तहव्वुर राणा की आवाज और लिखावट के लिए सैंपल, अब खुलेंगे मुंबई आतंकी हमले के अहम राज

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement