Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार के बाद अब इस राज्य में हो सकता है SIR, चुनाव आयोग की टीम करेगी दौरा

बिहार के बाद अब इस राज्य में हो सकता है SIR, चुनाव आयोग की टीम करेगी दौरा

चुनाव आयोग की ओर से बिहार में SIR की प्रक्रिया को पूरा कराने के बाद अब अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से एक और राज्य का दौरा किया जाएगा।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 07, 2025 08:54 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 09:32 pm IST
Election commission SIR West bengal- India TV Hindi
Image Source : PTI एक और राज्य में SIR की तैयारी।

निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में वोटर लिस्ट के रिविडन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य पूरा कर लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग अन्य राज्यों में भी जल्द ही SIR की प्रक्रिया को शुरू कर सकता है। कल बुधवार को चुनाव आयोग की एक टीम पश्चिम बंगाल जाएगी। इस टीम में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर भी शामिल होंगे। चुनाव आयोग की टीम राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। चुनाव आयोग के इस दौरे को पश्चिम बंगाल में होने वाले SIR से जोड़कर देखा जा रहा हैं।

सभी राज्यों में होगा SIR

निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार की तर्ज देश के सभी राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसके क्रियान्वयन पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा।

बिहार में क्या निकला SIR का परिणाम?

बिहार का चुनाव इस बार कई मायनों में खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि 22 साल बाद बिहार में वोटर लिस्ट में रिविजन हुआ है और नई वोटर लिस्ट तैयार हुई है। SIR से पहले बिहार में करीब 7 करोड़ 89 लाख वोटर्स थे। SIR के बाद अब बिहार में 7 करोड़ 42 लाख लोग वोट डालेंगे। वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद करीब 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं जबकि करीब 21 लाख नए वोटर जुड़े हैं। इस बार चुनाव में पहले के मुकाबले करीब 47 लाख वोटर्स कम हैं। जो कुल वोटर्स का करीब 6 फीसदी है।

सुप्रीम कोर्ट ने की SIR पर टिप्पणी

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा है कि SIR कराना पूरी तरह से केंद्रीय चुनाव आयोग के क्षेत्राधिकार में है। कोर्ट ने कहा कि "ऐसे लोग हैं भी होंगे जो भारत में अनधिकृत रूप से रह रहे हैं, वे सामने नहीं आना चाहेंगे, उनका खुलासा हो जाएगा। कम से कम हमें उन लोगों की एक लिस्ट तो मिलनी चाहिए जो वास्तव में प्रभावित हुए हैं।" इस मामले में अगली सुनवाई गुरूवार 9 अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले SIR पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- 'EC को अपना काम...'

देश के अन्य राज्यों में SIR कब होगा? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement