Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रात के अंधेरे में नदी पार कर रहा था परिवार, डूबने से 2 बच्चों की मौत, मां लापता

रात के अंधेरे में नदी पार कर रहा था परिवार, डूबने से 2 बच्चों की मौत, मां लापता

नदी पार करते समय नाव पलट गया, जिसमें सवार परिवार के चारों सदस्य नदी में डूब गए। इस हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि मां लापता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 22, 2025 14:26 IST, Updated : May 22, 2025 15:18 IST
नदी पार करने के दौरान नाव पलटा
नदी पार करने के दौरान नाव पलटा

ओडिशा के देवगढ़ जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे हो गया। देवगढ़ के कुण्ढ़ेइगोला थाना अंतर्गत खिलेई पंचायत के तलैसिर गांव के पास रेंगाली जल भंडारण क्षेत्र में एक नाव पलट जाने से दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है, जबकि उनकी मां अब तक लापता है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक परिवार मछली पकड़ने के लिए डोंगा लेकर नदी पार कर रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देर रात हुआ जब परिवार नदी पार कर रहा था। मछली पकड़ने के लिए यह परिवार नदी के किनारे एक मचान बनाकर वहां रात बिताने गया था। उसी समय हाथियों के डर से वे लोग वापस लौटने लगे और नदी पार करते वक्त नाव पलट गया।

नाव पलटने से चार लोग डूबे

डोंगा में बूलू पेन्ठेई नामक व्यक्ति, उसकी पत्नी ज्योत्स्ना पेन्ठेई, उनके 5 साल के बेटे आयुष पेन्ठेई और 3 साल के रियांश पेन्ठेई सवार थे। नाव पलटने से चारों लोग पानी में डूब गए। घटना के बाद गुरुवार सुबह आयुष और रियांश के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन मां ज्योत्स्ना अब तक लापता है। स्थानीय पुलिस और बचाव दल की मदद से खोज अभियान चलाया जा रहा है।

बच्चों के पिता बूलू पेन्ठेई इस हादसे में किसी तरह से बच निकले, लेकिन उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को खो दिया और पत्नी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। यह हादसा पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना चुका है।

परिवार मछली पकड़ने नदी में आता था

खिलेई पंचायत के सरपंच गोविंद प्रधान ने कहा, "कल मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाते वक्त नाव पलट गई और उसे वक्त दो छोटे-छोटे बच्चे भी नव पर सवार थे। नाव पलटने के बाद नाव में सवार दोनों बच्चे और उनकी मां भी पानी में डूब गई। परिवार मूसाकनी गांव का निवासी है और अक्सर मछली पकड़ने नदी में आता था"

रेंगाली जलाशय में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। इस घटना से सवाल उठ रहे हैं कि रात के अंधेरे में बिना किसी सुरक्षा के परिवार को नदी पार करने की नौबत क्यों आई और क्या प्रशासन इस पर कोई कदम उठाएगा? फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और बचाव कार्य जारी है। गांव वालों और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखों में सिर्फ आंसू हैं।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

"सस्ती लोकप्रियता क्यों हासिल करना चाहते हैं?", CJI के प्रोटोकॉल विवाद को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

"अगर आतंकवादी पाकिस्तान में हैं, तो उन्हें वहीं मारेंगे", एस जयशंकर की सीधी चेतावनी- ऑपरेशन सिंदूर जारी है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement