Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दवा की बजाय ड्रग्स बेचता था डॉक्टर, आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार; तीन लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त

दवा की बजाय ड्रग्स बेचता था डॉक्टर, आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार; तीन लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त

हैदराबाद के एक डॉक्टर को सोमवार को 3 लाख रुपये की ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना आबकारी विभाग ने तीन ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 04, 2025 05:51 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 06:05 pm IST
डॉक्टर जॉन पॉल- India TV Hindi
Image Source : REPORTER डॉक्टर जॉन पॉल

हैदराबाद: हैदराबाद के एक डॉक्टर को सोमवार, 3 नवंबर को 3 लाख रुपये की ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना आबकारी विभाग ने तीन ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी डॉक्टर की पहचान मुशीराबाद निवासी जॉन पॉल के रूप में हुई है। आबकारी विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने घर पर छापा मारकर 26.95 ग्राम गांजा, 6.21 ग्राम एमडीएमए , 15 एलएसडी स्टिक, 1.32 ग्राम कोकीन, 5.80 ग्राम गमस और 0.008 ग्राम हशीश ऑयल सहित कई ड्रग्स जब्त किए।

 

डॉक्टर के दोस्त फरार

विभाग के अनुसार, पॉल के दोस्त प्रमोद, संदीप और सरथ बेंगलुरु और दिल्ली से ड्रग्स लाते थे। पॉल के किराए के घर में ड्रग्स रखी जाती थीं, डॉक्टर उन्हें उपभोक्ताओं को बेचता था और तीन विक्रेताओं को भुगतान करता था। फ़िलहाल प्रमोद, संदीप और सारथ फरार हैं।

डॉक्टर के घर से ड्रग्स बरामद

अधिकारियों के अनुसार, पॉल अपनी नशीली दवाओं की लत को जारी रखने के लिए इस सिंडिकेट का हिस्सा बन गया था। डॉक्टर के दोस्त पॉल के घर को सुरक्षित जगह के रूप में इस्तेमाल करते थे। यही घर ड्रग्स का वितरण केंद्र भी था। रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोद, संदीप और शरत दिल्ली और बेंगलुरु से ड्रग्स मंगवाते थे। ड्रग्स पॉल के घर पर रखी जाती थीं और तीनों के जानने वाले लोगों को बेची जाती थीं। पॉल को ड्रग्स मुफ्त में इस्तेमाल करने की अनुमति थी क्योंकि उसने अपने घर को बिक्री के लिए इस्तेमाल करने दिया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement