Friday, March 29, 2024
Advertisement

Jagannath Rath Yatra: दो साल बाद 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, अमित शाह करेंगे पूजा-पाठ

Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिन रास्तों से होकर रथ गुजरेगा उन सभी रास्तों पर करीब 25 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद बिना कोविड-19 प्रतिबंधों के निकलेगी। इस साल यात्रा में लगभग लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है।

Pankaj Yadav Edited by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: June 29, 2022 20:55 IST
Jagannath yatra- India TV Hindi
Jagannath yatra

Highlights

  • 1 जुलाई को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा
  • दो साल बाद, बिना किसी कोविड-19 शर्तों के निकाली जाएगी यह यात्रा
  • सुबह 4 बजे मंदिर में अमित शाह करेंगे मंगला आरती

Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिन रास्तों से होकर रथ गुजरेगा उन सभी रास्तों पर करीब 25 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद बिना कोविड-19 प्रतिबंधों के निकलेगी। इस साल यात्रा में लगभग लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है। 

अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 जुलाई को सुबह करीब चार बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों के निकलने से पहले मंदिर में मंगला आरती करेंगे। सामान्यत: ''आषाढ़ी बीज'' के दिन रथयात्रा के मार्ग में देवताओं और जुलूस की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग इकट्ठा होते हैं, जिसमें सजे-धजे हाथी और कई झांकियां शामिल होती हैं। 

सुबह करीब सात बजे मंदिर परिसर से निकलेगी रथ यात्रा

एक जुलाई को यहां भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा में गुजरात भर से लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर में पूरे मार्ग पर कम से कम 25 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। मंदिर के न्यासी (ट्रस्टी) महेंद्र झा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक जुलाई को सुबह करीब चार बजे मंदिर में मंगला आरती करेंगे। उन्होंने कहा कि 'मंगला आरती' परंपरा कई सालों से चली आ रही है। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ सुबह करीब सात बजे मंदिर परिसर से निकलेंगे। 

गुजरात राज्य गृह मंत्री ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बुधवार को कहा कि रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस, रिजर्व पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 25 हज़ार जवानों को तैनात किया जाएगा। इससे पहले दिन में, संघवी और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने जमालपुर क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और कुछ अनुष्ठानों में भाग लिया।

संघवी ने संवाददाताओं से कहा, ''नियमित पुलिस के अलावा, हम रथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 68 कंपनियां तैनात करेंगे।'' उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हम कैमरों का इस्तेमाल करते हुए नजर रखेंगे जो निगरानी कक्ष से जुड़े होंगे।'' मंत्री ने कहा कि पुलिस जुलूस के रास्ते में घूमने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए फेस डिटेक्शन वाले कैमरे भी लगाएगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement