Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में किन नेताओं को मिला न्योता? इन 19 पार्टियों को निमंत्रण, कई विपक्षी दलों से किनारा

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 19 विपक्षी पार्टियों के 20 नेताओं को न्योता भेजा गया है, जबकि 10 पार्टियों से दूरी बनाई है, जिसमें आदमी पार्टी (AAP), बीआरएस भी शामिल है।

Reported By : T. Raghavan Edited By : Malaika Imam Updated on: May 19, 2023 20:46 IST
कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं को न्योता- India TV Hindi
Image Source : PTI कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं को न्योता

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है। सिद्धारमैया एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस ने कल शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियां कर ली हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 19 विपक्षी पार्टियों के 20 नेताओं को न्योता भेजा गया है, जबकि 10 पार्टियों से दूरी बनाई है, जिसमें आदमी पार्टी (AAP), बीआरएस भी शामिल है। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता में दरार को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में इन नेताओं को न्योता

  1. तमिल नाडु के सीएम एमके स्टालिन- DMK
  2. बिहार के सीएम नीतीश कुमार- JDU
  3. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी- TMC
  4. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन- JMM
  5. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव- RJD
  6. शरद पवार- NCP
  7. उद्धव ठाकरे - शिवसेना (UBT)
  8. अखिलेश यादव- SP
  9. फारुख अब्दुल्ला- NC
  10. महबूबा मुफ्ती- PDP
  11. सीतारमण येचुरी- CPM
  12. डी. राजा- CPI
  13. ललन सिंह- JDU
  14. वाइको- MDMK
  15. एन के प्रेमचंद्रन- RSP
  16. दीपांकर भट्टाचार्य- CPI (ML)
  17. थोल. थिरुमावलवन- VCK
  18. जयंत चौधरी- RLD
  19. जोस के. मणि- केरल कांग्रेस
  20. सादिक अली थंगल- IUML

शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। शनिवार दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें सीएम के अलावा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी और कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली। कांग्रेस ने इस चुनाव में 135 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement