
बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में एक धनकुबेर इंजीनियर का भंडाफोड़ हुआ है। लोकायुक्त ने इस इंजीनियर के घर पर छापा मारा था, जिसमें भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुआ है। इसके अलावा बड़ी संख्या में संपत्ति के कागज बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
प्रोजेक्ट इंजीनियर के आवास पर लोकायुक्त के छापे में भारी मात्रा में संपत्ति मिली है। एक बड़ी कार्रवाई में, लोकायुक्त अधिकारियों ने बेलगावी के रामतीर्थ नगर में मुख्य अभियंता अशोक वलसंड के आवास पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई धारवाड़ में भी उनके आवास पर की गई।
तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने लगभग ₹92.7 लाख मूल्य का 1 किलो 80 ग्राम सोना बरामद किया और लगभग ₹3.96 लाख मूल्य की 3.5 किलोग्राम चांदी बरामद की। इसके अलावा ₹1.5 लाख रुपए नकद मिले हैं। बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज और संपत्ति के कागजात को बरामद किया गया है। लोकायुक्त टीम छापे के दौरान जब्त किए गए प्रत्येक दस्तावेज और वस्तु की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है।
मार्च में भी सामने आई थी एक अधिकारी के पास बेहिसाब संपत्ति होने की खबर
इसी तरह की एक खबर मार्च 2025 में भी सामने आई थी। ओडिशा में परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था और उस पर 3 बहुमंजिला इमारतें, तीन फ्लैट, 11 प्लॉट और एक फार्महाउस जैसी बड़ी संख्या में संपत्ति अर्जित करने का आरोप था।
इस धनकुबेर अधिकारी के पास से, 3 बहुमंजिला बिल्डिंग, 3 फ्लैट, 11 प्लॉट, एक फॉर्महाउस (14.78 एकड़ में फैला), 11 एकड़ से अधिक की कृषि भूमि, 2.1 किलो सोने के बिस्किट और आभूषण, एक करोड़ रुपए (जो फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए), 17 लाख रुपए का बैंक बैलेंस, 2 कारें और 17.55 लाख रुपये नकद मिले थे।
इसके पास से 2.1 किलोग्राम वजनी सोने के बिस्कुट और आभूषण, भुवनेश्वर में आलीशान फ्लैट खरीदने के लिए चुकाए गए एक करोड़ रुपये, 17 लाख रुपये की बैंक जमा राशि, चार पहिया दो वाहन और 17.55 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे।