Friday, March 29, 2024
Advertisement

'राहुल गांधी लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ में महबूबा मुफ्ती ने पढ़े कसीदे

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।''

Sushmit Sinha Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published on: October 09, 2022 20:36 IST
Mehbooba Mufti - India TV Hindi
Image Source : AP Mehbooba Mufti

Highlights

  • भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ में महबूबा मुफ्ती ने पढ़े कसीदे
  • 'राहुल गांधी लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं'
  • 'राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इस यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है। क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष पदों पर बीजेपी नेताओं के बच्चों के चयन को लेकर भी सवाल उठाया और पूछा कि क्या जय शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) बल्ला पकड़ना भी जानते हैं?

'राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है'

घाटी में पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि बीजेपी द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह गांधी परिवार से आते हैं जिसका देश के लिए कुर्बानी देने का इतिहास है। उन्होंने कहा, ''वे पंडित जवाहर लाल नेहरू की मानहानि कर रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी, जेल गए थे और मजबूत भारत की आधारशिला रखी थी। वे उनके परपोते का जिक्र शहजादे के तौर पर करते हैं क्योंकि वह (भारत जोड़ो यात्रा के तहत) सड़क पर हैं, मौसम की बेरुखी का सामना कर रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं और उसके लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा कर रहे हैं।''

'बीजेपी धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र से डरती है'

महबूबा ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र से डरती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने अपने निजी हित के लिए देश को धर्म और क्षेत्र के आधार पर बांटा है। उन्होंने उन लोगों की सूची गिनाई जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं और बीजेपी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि गांधी और बीजेपी के वंश में अंतर है कि उनके परिवार (गांधी) का देश में योगदान है, नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक दशक तक जेल में रहे जबकि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी। महबूबा ने सवाल किया, ''एक बीजेपी नेता का नाम बता दें जो देश की आजादी की लड़ाई में जेल गया था, जान कुर्बान करने की बात तो छोड़ ही दीजिए।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement