Sunday, April 28, 2024
Advertisement

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी, पुलिस ने हिरासत में लिया; पूछताछ जारी

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में घुसने वाले 9 बांग्लादेशी लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: March 04, 2024 11:38 IST
जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी।- India TV Hindi
Image Source : FILE जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी।

भुवनेश्वर: ओडिशा में स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिर से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी लोगों पर अनधिकृत रूप से मंदिर में प्रवेश करने का आरोप है। इस मामले में ओडिशा पुलिस ने 09 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

VHP ने की शिकायत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि कई गैर हिन्दू बांग्लादेशी 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। ये भी कहा गया कि ये लोग मंदिर के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बाद सिंहद्वार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। रविवार की शाम को 09 बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया गया। 

9 लोगों से की जा रही पूछताछ

पुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पूछताछ करने के लिए पर्यटकों को हिरासत में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “हमें शिकायत मिली है कि बांग्लादेश के कुछ गैर-हिंदू लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया। हमने 09 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।’’ 

नियमों के खिलाफ किया प्रवेश

बता दें कि मंदिर के नियमों के अनुसार, केवल हिंदुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील मिश्रा ने कहा कि अगर वे गैर-हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि “हम उनके पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं जिससे यह पता चला है कि उनमें से एक हिंदू है। हम अन्य लोगों के पासपोर्ट की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि हिरासत में लिये गये नौ लोगों में से चार ने मंदिर में प्रवेश किया है।''

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

स्पेन की महिला से झारखंड में गैंग रेप मामले में 3 गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

विदेशी महिलाओं ने व्यवसायी को फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर की लूटपाट, 6 गिरफ्तार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement